News Room Post

फेसबुक विवाद : भाजपा सांसद ने राहुल और थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

shikant Dubey

नई दिल्ली। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल (WSJ) में छपे एक लेख के बाद भारत (India) में फेसबुक (Facebook) को लेकर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) में राजनीतिक घमासान जारी है। इस मामले में अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है।

इससे पहले कांग्रेस सांसद और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय समिति के प्रमुख शशि थरूर ने दुबे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। थरूर ने आरोप लगाया है कि दुबे ने इस प्रकरण को लेकर समिति की बैठक बुलाने के उनके फैसले को लेकर सोशल मीडिया में अपमानजनक टिप्पणी की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में थरूर ने दुबे की ओर से ट्विटर पर की गई उस टिप्पणी पर आपत्ति जताई जिसमें भाजपा सांसद ने कहा था कि ‘स्थायी समिति के प्रमुख के पास इसके सदस्यों के साथ एजेंडे के बारे में विचार-विमर्श किए बिना कुछ करने का अधिकार नहीं है।’

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में थरूर ने कहा, ‘निशिकांत दुबे की अपमानजनक टिप्पणी से न सिर्फ सांसद एवं समिति के प्रमुख के तौर पर मेरे पद का अनादर हुआ है, बल्कि उस संस्था का भी अपमान हुआ है जो हमारे देश की जनता की अकांक्षा का प्रतिबिंब है।’ उन्होंने ओम बिरला से आग्रह किया कि दुबे के खिलाफ कार्यवाही आरंभ करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई की उम्मीद करते हैं ताकि आगे से ऐसी घटना नहीं हो।

Exit mobile version