News Room Post

Nitin Gadkari: संजय सिंह के झूठ पर नितिन गडकरी का करारा जवाब, दे डाली कानूनी एक्शन की चेतावनी

nitin gatkari and sanjay singh

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं। इन अटकलों ने रफ्तार तब पकड़ी जब उनकी भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड से छुट्टी कर दी गई थी। अपने बेधड़क व्यक्तित्व के लिए मशहूर नितिन गडकरी को लेकर विपक्ष में काफी दिलचस्पी ले रहा है। कई लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि मोदी और गडकरी के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। इन्हीं अफवाहों के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कूद गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनका एक पुरान वीडियो साझा करते हुए पूछा कि क्या भाजपा छोड़ रहे हैं? इसके बाद नितिन गडकरी ने ऐसे लोगों को नसीहत दे डाली और कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार चलाने वाले लोग कानून के दायरे में रहे।

गडकरी ने कानूनी एक्शन की दी चेतावनी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों को अब उन्होंने खुद ही चेतावनी दे दी है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने में संकोच ना करने की बात को भी कही है। इस पर गडकरी ने कहा कि, ‘राजनीतिक लाभ के लिए आज एक बार फिर मेरे खिलाफ नापाक और मनगढ़ंत अभियान के तहत कुछ मेनस्ट्रीम मीडिया, सोशल मीडिया और कुछ व्यक्तियों की ओर से एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए मेरे बयानों को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है।’ इसके बाद गडकरी ने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की बात करते हुए कहा कि, ‘हांलाकि मैं फ्रिंज एलिमेंट्स के ऐसे दुर्भावनापूर्ण एजेंडे से कभी परेशान नहीं होता, लेकिन मैं यहां सभी संबंधित लोगों को चेतावनी देता हूं कि यदि ऐसी शरारत जारी रही तो मैं अपनी सरकार, पार्टी और हमारे लाखों मेहनती कार्यकर्ताओं के व्यापक हित में उन्हें कानून के दायरे में ले जाने से नहीं हिचकिचाऊंगा। इसलिए मैंने असल में जो कहा था उसका लिंह साझा कर रहा हूं।’


सच्चाई क्या है? 

नितिन गडकरी का जो वीडियो गलत तरीके से सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा है दरअसल, वो एक पुराने भाषण का हिस्सा है। इसमें वो उस समय की बात कह रहे हैं जब वह 1996 में शिवसेना-बीजेपी की मनोहर जोशी सरकार में पीडबल्यूडी मंत्री थे। इसमें उन्होंने अमरावती में कुपोषिण की वजह से जान गवां बैठे हजारों बच्चों की मौत का जिक्र किया था।

Exit mobile version