News Room Post

Ujjain: नितिन गडकरी ने निभाया बीजेपी सांसद से किया वादा, वजन घटाने पर दिया हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स का तोहफा

bjp mp anil firozia with nitin gadkari

उज्जैन। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया से किया गया वादा पूरा करते हुए उनके इलाके को 2300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का तोहफा दिया है। गडकरी ने फिरोजिया से वादा किया था कि अगर वो अपना वजन कम कर लेंगे, तो उनके क्षेत्र को बड़े प्रोजेक्ट्स का तोहफा देंगे। बीजेपी सांसद ने गडकरी के इस वादे को चुनौती की तरह लिया। उन्होंने कुछ महीनों में ही अपना वजन 32 किलो कम कर लिया। अब अनिल फिरोजिया 100 किलो के हैं। वो अपना वजन और घटाने की तैयारी में जुटे भी हैं। इसके लिए वो तमाम तरीके अपना रहे हैं।

अनिल फिरोजिया की पहले की तस्वीर (बाएं), दाहिनी ओर कसरत करते हुए

इस साल जून में नितिन गडकरी उज्जैन गए थे। वहां अनिल फिरोजिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ प्रोजेक्ट्स की मांग रखी। गडकरी ने इस पर उनसे कहा कि आप अपना वजन कम कीजिए। हर एक किलो वजन कम करने पर मैं 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स दूंगा। इसके बाद ही फिरोजिया लगातार वजन कम करने की कोशिश में जुट गए। बीते दिनों जब उनका वजन 32 किलो कम हो गया, तो वो गडकरी से मिले और इसकी जानकारी दी। गडकरी ने अनिल फिरोजिया को बधाई दी, उनकी पीठ थपथपाई और वादे के मुताबिक 2300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू करने का एलान किया।

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया

फिरोजिया का कहना है कि वजन घटाने के लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ से जुड़े। सख्त डाइट चार्ट का पालन करते हैं। पुणे की संस्था के बताए मुताबिक रोज वर्जिश करते हैं। तड़के उठकर टहलना, दौड़ना, कसरत और योग करना उनका रोज का काम हो गया है। नाश्ते को वो हल्का रखते हैं। भोजन में सलाद, हरी सब्जी वगैरा खाते हैं। इसके अलावा वजन बढ़ाने वाली खान-पान की चीजों से अनिल फिरोजिया ने पूरी तरह दूरी बना ली है।

Exit mobile version