News Room Post

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने किया ऐसा ऐलान, सुनकर गदगद हुए लोग, बोले- अब इससे होगी बंपर `कमाई`

Nitin Gadkari

नई दिल्ली। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोग सड़कों पर अपने वाहनों को यूं ही खड़ा करके कहीं भी चले जाते हैं। इस वजह से कई बार हमें लंबे जाम का भी सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को बढ़ाता देख अब सरकार ने इस पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। जी हां, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जो कि कभी भी किसी भी सड़क किनारे अपने वाहन को खड़े कर देते हैं तो आपको ऐसा करना अब भारी पड़ सकता है।

दरअसल, सरकार अब एक ऐसा कानून लाने जा रही है जिसके तहत अब गलत तरीके से पार्किंग करने वाले वाहन मालिक को 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इस कानून का असर तेजी से हो इसके लिए सरकार ने जो दिमाग लगाया है वो जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे। बता दें, सरकार के इस आने वाले कानून के तहत जो लोग इन गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों की तस्वीर को भेजेगा उसे 500 रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। यानी अगर आप दिन में 2 ऐसे वाहनों की तस्वीर भेजते हैं जो कि गलत तरीके से पार्क किए गए हैं तो आपको सीधे 1 हजार रुपए मिल जाएंगे। तो है न फायदे की खबर…

आपको बता दें, बृहस्पतिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इसे लेकर जानकारी दी। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजधानी दिल्ली में नितिन गडकरी ने कहा कि वो सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की लोगों की आदत को रोकने के लिए एक नए कानून को लाने पर सोच विचार कर रहे हैं।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे।’’ खैर नितिन गडकरी ने तो इस बात का सीधा संकेत दे दिया है कि जल्द ही इस तरह का कानून आ सकता है लेकिन ये हमें कब तक देखने को मिलेगा इसके लिए हमें इंतजार करना होगा…

Exit mobile version