News Room Post

Nitish Kumar: महिलाओं के बारे में अमर्यादित बयान देकर नीतीश कुमार बन रहे निशाना, माफी मांगने के बाद भी देश से विदेश तक उठ रही अंगुली

नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में जातिगत सर्वे की रिपोर्ट पेश करने के बाद महिलाओं और सेक्स के बारे में अमर्यादित बयान दिया था। विधानसभा में ही ऐसा बयान देकर नीतीश कुमार नहीं रुके थे। बिहार विधान परिषद में भी उन्होंने वही बयान दोहराया था। इससे हंगामा खड़ा हो गया था।

nitish kumar bihar cm

नई दिल्ली। महिलाओं के बारे में विधानसभा में अशोभनीय बयान देने के बाद भले ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने माफी मांग ली हो, लेकिन ये मुद्दा गरमाया हुआ है। नीतीश कुमार पर देश ही नहीं, विदेश से भी निशाना साधा जा रहा है। अमेरिकी गायिका मेरी मिलबेन ने भी नीतीश कुमार के सेक्स संबंधी बयान पर निशाना साधा है और कहा है कि अगर वो भारत की नागरिक होतीं, तो बिहार जाकर सीएम पद के लिए चुनाव लड़तीं। मिलबेन ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा कि वो महिलाओं के हित के लिए खड़े होते हैं और भारत और उसके नागरिकों के लिए सबसे बेहतर नेता हैं। उधर, बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। सिंधिया ने कहा है कि नीतीश कुमार ने विवादित बयान देकर देश के हर व्यक्ति पर सवाल खड़ा कर दिया है।

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने भी नीतीश कुमार के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू को चाहिए कि वो नीतीश कुमार को आराम करने दे और उनका इलाज कराए। वहीं, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विधानसभा में नीतीश कुमार ने जैसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, उसे देखकर लगता है कि वो आजकल गंदी फिल्में देखकर सोते और जागते हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि साल 2004 से वो नीतीश कुमार का समर्थन करते रहे हैं। उनको बिहार का सीएम बनाने के लिए जमकर प्रचार भी किया था, लेकिन अब उन्होंने माताओं और बहनों के लिए विधानसभा में अमर्यादित बयान दे दिया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश का नाम लिए बिना बुधवार को अपनी एक जनसभा में इस मुद्दे को उठाकर निशाना साधा था। उन्होंने भी महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचने की बात अपनी जनसभा में कही थी।

नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में जातिगत सर्वे की रिपोर्ट पेश करने के बाद महिलाओं और सेक्स के बारे में अमर्यादित बयान दिया था। विधानसभा में ही ऐसा बयान देकर नीतीश कुमार नहीं रुके थे। बिहार विधान परिषद में भी उन्होंने वही बयान दोहराया था। इससे हंगामा खड़ा हो गया था। नीतीश पर बीजेपी ने तगड़ा हमला बोला था। सोशल मीडिया पर भी नीतीश कुमार घिर गए थे। इसके बाद बुधवार को नीतीश ने बिहार विधानसभा और फिर मीडिया के सामने माफी मांगी थी। नीतीश कुमार ने कहा था कि वो खुद की निंदा कर रहे हैं। हालांकि, नीतीश कुमार ने ये सफाई भी दी थी कि महिलाओं की ताकत बताने के चक्कर में इस तरह की बात कह दी।

Exit mobile version