News Room Post

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट मामले में कार्रवाई कब?, संजय सिंह ने एक्शन होने की बात कही थी; सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगा है आरोप

नई दिल्ली। 2 दिन हो गए, लेकिन अब तक किसी कार्रवाई की कोई खबर नहीं। हम बात आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की कर रहे हैं। स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को सुबह कॉल करके बताया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर उनसे बदसलूकी और मारपीट की गई। स्वाति मालीवाल का जो मैसेज दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया, उसमें लिखा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के इशारे पर उनके पीए विभव कुमार ने मारपीट की। सोमवार को पूरे दिन आम आदमी पार्टी ने इस मामले में चुप्पी साधे रखी। स्वाति मालीवाल भी थाने तो पहुंचीं, लेकिन उन्होंने खुद से हुई बदसलूकी और मारपीट की लिखित शिकायत नहीं की। फिर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के एक और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माना कि स्वाति मालीवाल से सीएम केजरीवाल के घर पर बदसलूकी की गई।

आप के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा था कि स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में अरविंद केजरीवाल सख्त कार्रवाई करेंगे।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी की घटना को गंभीरता से लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करने वाले हैं। खबर लिखे जाने तक संजय सिंह के इस बयान को करीब 24 घंटे होने जा रहे हैं, लेकिन अब तक ये नहीं पता कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट के मामले में क्या एक्शन लिया गया या लिया जा रहा है! उधर बीजेपी ने स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट को मुद्दा बना रखा है। बीजेपी के नेता लगातार कह रहे हैं कि जब अरविंद केजरीवाल के घर पर ही उनकी पार्टी की महिला सांसद के साथ ऐसा हो सकता है, तो फिर आम आदमी पार्टी के प्रमुख महिला सुरक्षा के बारे में और क्या कह सकते हैं।

स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप विभव कुमार पर लगा है।

वहीं, दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने ये बयान दिया कि स्वाति मालीवाल से मारपीट के मसले पर कार्रवाई तो दिल्ली पुलिस को करनी है। स्वाति मालीवाल के अब तक चुप्पी साधे रहने और दिल्ली पुलिस से लिखित शिकायत न करने के कारण कानूनी कार्रवाई भी आरोपी के खिलाफ नहीं हो पा रही। वहीं, खबर लिखे जाने तक विभव कुमार पर क्या कार्रवाई की गई, इसका जवाब भी आम आदमी पार्टी के किसी नेता की तरफ से नहीं आया है।

Exit mobile version