News Room Post

Bomb Threat On Azur Air Flight: मॉस्को से गोवा जा रहे Azur Air के विमान में नहीं मिला बम, रातभर जामनगर में हुई तलाशी

azur air flight

जामनगर। Azur Air की मॉस्को से गोवा की फ्लाइट में कोई बम या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। विमान अब सुबह 10 बजे के करीब गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भर सकता है। बीती रात विमान में बम की सूचना मिलने के बाद इसे जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया था। उसके बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड NSG विमान में बम की तलाश में जुटा था। एनएसजी के कमांडो ने पहले यात्रियों को उतारा। उनकी तलाशी ली। फिर विमान से सामान उतारा गया। सभी सामान की ठीक से जांच की गई। इसके बाद विमान में भी चप्पे-चप्पे पर बम को तलाशा गया, लेकिन ऐसी कोई चीज बरामद नहीं हुई।

अजुर एयर की फ्लाइट में बम की जानकारी के बाद ऐसा था जामनगर एयरपोर्ट का हाल

अजुर एयर की फ्लाइट में बम की खबर होने के बाद यात्री घबरा गए थे। ये सभी रातभर जामनगर एयरपोर्ट पर रहे। ठंड के इस मौसम में बम की झूठी सूचना की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान में 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे। रात भर विमान और यात्रियों की कड़ी जांच की वजह से जामनगर एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल देखा गया। राजकोट के आईजी अशोक कुमार यादव के मुताबिक मॉस्को से गोवा आते वक्त बीच रास्ते में विमान में बम होने की खबर मिली थी। जिसकी वजह से रिस्क न लेते हुए अजुर एयर के विमान को जामनगर में लैंड कराने का फैसला हुआ। विमान की ठीक से जांच हो गई है। यात्रियों के सामान की भी जांच हुई है। कुछ भी खतरे वाली चीज नहीं मिली है।

वहीं, अजुर एयर की तरफ से भी बताया गया है कि विमान की जांच के बाद इसे सुबह 10 बजे जामनगर से गोवा की उड़ान के लिए तैयार किया जा रहा है। यात्रियों का सामान वापस विमान में रखने और उनको बिठाने के बाद विमान को गोवा के लिए रवाना किया जाएगा।

Exit mobile version