News Room Post

Maharashtra: ‘बाबरी’ तक पहुंची शिवसेना-बीजेपी की जंग, उद्धव के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस बोले- आप कहां थे?

devendra fadnavis and uddhav thakrey

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की जंग आए दिन नए मुद्दे सामने लाती है। इसी कड़ी में अब अयोध्या की बाबरी मस्जिद के विध्वंस का मसला सामने आया है। बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर जोरदार हमला करते हुए दावा किया है कि जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाई गई, तो वहां शिवसेना का कोई नेता मौजूद नहीं था। बता दें कि शिवसेना अब तक ये दावा करती रही है कि उसके कार्यकर्ताओं ने ही बाबरी मस्जिद गिराई थी और बीजेपी अब तक इस दावे पर कुछ नहीं कहती थी। महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुंबई में एक रैली में फडणवीस ने दावा किया कि शिवसेना का बाबरी ध्वंस से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि कारसेवा के लिए जाने पर उन्हें बदायूं जेल में रहना पड़ा था।

दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने बीते दिनों ये सवाल दागा था कि जब 1990 में बाबरी मस्जिद का कुछ हिस्सा ढहा दिया गया था, तब बीजेपी के नेता कहां थे ? इसपर ही फडणवीस ने उद्धव को तगड़ा जवाब दिया है। फडणवीस ने कहा कि वो पूछ रहे हैं कि जब बाबरी को ढहाया गया, तो हम कहां थे। वो दावा करते हैं कि बाबरी को उन्होंने ढहाया, लेकिन जब मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा गया, तो वो डर गए।

देवेंद्र ने रैली में पलटकर ये सवाल दागा कि जब ढांचे को गिराया गया, उस वक्त शिवसेना के नेता कहां थे ? फडणवीस ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैं बाबरी गिराए जाने के वक्त वहां था। उन्होने कहा कि मैंने राम मंदिर के लिए कारसेवा की और उसके लिए 18 दिन जेल में भी बिताए। जब मस्जिद को ढहाया गया, तब महाराष्ट्र का कौन सा नेता अयोध्या गया था, क्या कोई गया था ? नहीं, शिवसेना का कोई नेता वहां मौजूद ही नहीं था। बाबरी को गिराए जाने के बाद शिवसेना के तत्कालीन प्रमुख रहे बाला साहेब ठाकरे ने दावा किया था कि शिवसैनिकों ने ही मस्जिद को गिराया। ठाकरे अपनी जिंदगी भर ये दावा करते रहे थे।

Exit mobile version