News Room Post

दीपक ओहरी होंगे गौतमबुद्धनगर नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी

करीब 15 दीन पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर का जायजा लिया था उस वक्त भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उनके पद से हटा दिया था और डॉ चतुर्वेदी को इसकी कमान सौंपी गई थी।

Yogi Adityanath

नई दिल्ली। नोएडा में कोरोना वायरस से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं उत्तरप्रदेश सरकार ने नोएडा के सीएमओ को पद से हटा दिया है। अब नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तौर पर डॉ दीपक ओहरी को लाया गया है। उत्तप्रदेश सरकार की तरफ से शनिवार देर रात ये आदेश पारित किया गया। इसमें कहा गया कि डॉ. दीपक ओहरी को नोएडा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी का दायत्व सौंपा गया है। डॉ. एपी चतुर्वेर्दी को हटाने के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नही हो पाई है।


करीब 15 दीन पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर का जायजा लिया था उस वक्त भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उनके पद से हटा दिया था और डॉ चतुर्वेदी को इसकी कमान सौंपी गई थी। अब उनको हटाकर डॉ दीपक ओहरी को नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद नोएडा के जिलाधिकारी (डीएम) बीएन सिंह का भी तबादला कर दिया गया था। उन्हें अब लखनऊ में राजस्व विभाग में भेजा गया है। वहीं उन पर विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। बीएन सिंह का तबादला किए जाने के बाद उनकी जगह सुहास ललीनाकेरे यतिराज को नियुक्त किया गया।

बता दें कि बीएन सिंह ने 3 महीने की छुट्टी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वो नोएडा में काम नहीं करना चाहते हैं। बीएन सिंह ने नोएडा में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में ये दो टूक जवाब दिया। बीएन सिंह ने कहा कि वो पिछले 3 साल से नोएडा में तैनात हैं और 18-18 घंटे काम कर रहे हैं।

Exit mobile version