News Room Post

भाजपा नेता जयाप्रदा के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट

नई दिल्ली। भाजपा नेता और अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ रामपुर की एक अदालत ने 2019 के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसकी अगली सुनवाई 20 अप्रैल को है। सुनवाई के दौरान जयाप्रदा गैर हाजिर रहने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया।

बताते चले कि लोकसभा चुनाव में रामपुर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी जयाप्रदा थीं। उनके खिलाफ स्वार कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की सुनवाई एडीजे-6 की कोर्ट में चल रही है।

सुनवाई के दौरान हाजिर न होने पर कोर्ट ने पूर्व सांसद के खिलाफ गैरजमानीय वारंट जारी कर दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। इसके अलावा लोकसभा के चुनाव के दौरान ही जयाप्रदा के खिलाफ केमरी में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था।

गौरतलब है कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान रैलियों में बयानबाजी के चलते कई बार समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और जयाप्रदा के बीच तीखी टिप्पणी हुई थी।

Exit mobile version