News Room Post

Punjab: भगवंत मान नहीं, बल्कि सिद्धू थे CM पद के लिए केजरीवाल की पसंद, नवजोत कौर के इस दावे से खलबली

नई दिल्ली। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी जुबानी जंग के बीच नवजोत कौर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने दावे में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री की कुर्सी तोहफे में दी है। दरअसल, नवजोत कौर ने अपने बयान में दावा किया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का सीएम नवजोत सिंह सिद्धू को बनाना चाहते थे, लेकिन सिद्धू कांग्रेस के साथ कोई दगाबाजी नहीं करना चाहते थे, इसलिए केजरीवाल ने अपने इस विचार को मूर्त रूप नहीं दिया।

पत्नी नवजोत कौर के साथ सिद्धू की फाइल फोटो।

ध्यान दें कि नवजोत कौर ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है, जब सिद्ध और भगवंत मान के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है। आए दिन दोनों की तरफ से बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं। नवजोत कौर ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भगवंत मान मैं आज आपके कुछ छुपे हुए रहस्यों को खोलती हूं। आपको पता होना चाहिए कि आप जिस महत्वपूर्ण कुर्सी पर बैठे हुए हैं, वो आपके बड़े भाई नवजोत सिंह सिद्धू ने उपहार में  दिया है। आपके सबसे वरिष्ठ नेता ने चाहा था कि सिद्धू इस पंजाब का नेतृत्व करें।

कौर ने आगे दावा किया है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के प्रति नवजोत सिंह सिद्धू के जोश के बारे में जानते थे, इसलिए उन्होंने विभिन्न माध्यमों से सिद्धू से संपर्क साधने की कोशिश की थी,  लेकिन वो अपनी पार्टी के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। कौर ने आगे कहा कि सिद्धू ने पंजाब के हित के लिए अपने हितों को कुर्बान कर दिया है। उन्होंने हमेशा ही पंजाब को वरियता दी। कौर ने कहा कि सिद्धू के लिए पंजाब पहले, बाद में राजनीति है। वे पंजाब को गोल्डन बनाने की दिशा में चौबिसों घंंटे काम करते हैं।

ध्यान दें कि इससे पहले जालंधर में एक सभा को संबोधित करने के क्रम में भगवंत मान ने विपक्षियों पर निशाना साधा था, जिस पर सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि दिल्ली के इशारे चलने वाले नैतिकता की बातें ना ही करें, तो उचित रहेगा। बता दें कि गत 2022 के विधानसभा चुनाव में आप ने भगवंत मान को सीएम बनाने का फैसला किया था। चुनाव में आप ने बीजेपी और कांग्रेस को पटखनी देते हुए विजयी पताका फहराया, जिसका नतीजा हुआ कि मान सीएम कुर्सी पर विराजमान होने में सफल रहे, लेकिन अब जिस तरह का दावा नवजोत कौर ने अपने बयान में किया है, उसे लेकर पंजाब की सियासत में तहलका मच चुका है। अब ऐसे में यह तहलका आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version