News Room Post

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या में केवल आफताब ही नहीं, बल्कि…? श्रद्धा के पिता का बड़ा खुलासा…!

Shraddha Murder Case: दरअसल, श्रद्धा ने पिता ने आशंका जताई है कि श्रद्धा के मारने की साजिश में आरोपी के परिजन भी शामिल हो सकते हैं। श्रद्धा के पिता ने इसके तर्क देते हुए कहा कि आखिर क्यों हत्या के एक पहले ही आफताब के परिजन मुंबई वसाई में जाकर रहने लगे थे।

Shardha Murder Case

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी आफताब पूनावाला से पूछताछ का सिलसिला जारी है, लेकिन पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस उसे महरौली के जंगल में ले जा रही है, जहां उसने श्रद्धा के लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाया था। पुलिस जांच में अब तक लाश के 13 टुकड़े बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन अभी इस बात को लेकर संशय बरकरार है कि आखिर ये टुकड़े इंसानों के हैं या जानवरों के। यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस जांच में आए दिन आफताब द्वारा श्रद्धा के साथ किए गए क्रूरता को लेकर हर दिन खुलासे हो रहे हैं। अब श्रद्धा के पिता ने भी उक्त मामले को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं हैं, जो कि आगामी दिनों में पुलिस जांच में अहम कड़ी साबित हो सकती है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, श्रद्धा के पिता ने आशंका जताई है कि श्रद्धा को मारने की साजिश में आरोपी के परिजन भी शामिल हो सकते हैं। श्रद्धा के पिता ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि आखिर क्यों हत्या के से पहले ही आफताब के परिजन मुंबई के वसाई में जाकर रहने लगे थे। लिहाजा मैं पुलिस से मांग करता हूं कि इस मामले में आफताब के परिजनों से भी पूछताछ होनी चाहिए, ताकि कुछ बड़ा सुराग मिल सकें। वहीं, श्रद्धा के पिता ने आगे कहा कि हम श्रद्धा और आफताब की शादी के लिए राज हो गए थे, लेकिन आफताब के परिजन तैयार नहीं थे। वहीं, श्रद्धा ने भी हमें कभी नहीं बताया था कि आफताब उसके साथ इतना क्रूर व्यवहार करता है। हालांकि, उसने एक बार अपनी मां को इसके बारे में बताया था। क्योंकि उसकी मां से बात होती थी। जब उसने अपनी मां को अपने साथ हुए क्रूरता के बारे में बताया था, तो उसकी मां ने उसे घर आने के लिए कहा था, लेकिन वो नहीं आई।

वहीं, श्रद्धा के पिता ने आगे कहा कि एक बार हम आफताब के घर इस मामले पर बात करने गए थे, तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया था। बहरहाल, इस पूरे मामले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। आरोपी को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है। अब पुलिस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए।न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version