News Room Post

MP: अब एमपी में ज्योति जैसा मामला, नर्स बनते ही बदले बीवी के सुर, बोली- ‘मेरी लाइफ में कोई आ गया, तुम दूसरी…’

MP

नई दिल्ली। शादी एक पवित्र बंधन है जिसमें दो अंजान शख्स बंधकर जिंदगीभर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं। शादी के बाद एक महिला जब अंजान घर में जाती है तो वहां सबसे ज्यादा भरोसा वो जिस इंसान पर करती है वो है उसका पति। ऐसे में पति भी अपनी पत्नी की हर जरूरत का ख्याल रखता है। इस रिश्ते में भरोसा ही एक ऐसी चीज होती है जो दोनों को साथ बांधे रखता है लेकिन एक भी अगर पार्टनर भरोसा तोड़ दें तो रिश्ता चकनाचूर हो जाता है। बीते दिनों एक मामला सामने आया था जिसमें प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया। जब उनकी पत्नी ज्योति मौर्य गाथा पीसीएस एग्जाम पास कर SDM (Sub Divisional Officer) बनी तो उन्होंने मुझे (आलोक) छोड़ दिया। इसके बाद से ही आलोक अपनी पत्नी को लेकर एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं। अब कुछ ऐसा ही मामला एमपी से सामने आया है। यहां नर्स बनते ही बीवी के सुर बदले गए और अब वो अपने पति को पहचानने से ही इंकार कर रही है।

क्या है पूरा मामला

मामला एमपी के अनूपपुर जिले के पकरिया गांव में रहने वाले जोहन भारिया का है। जोहन भारिया का कहना है कि उसकी पत्नी मीनाक्षी पहले से ही शादीशुदा थी लेकिन वो अपने मायके में ही रहा करती थी। इसी दौरान जब उनकी मुलाकात हुई तो दोनों में प्यार हो गया और परिवार वालों से चोरी छुप्पे उन्होंने मंदिर में शादी कर ली।

मीनाक्षी पढ़ने में अच्छी थी ऐसे में मैंने उसे जीएनएम की ट्रेनिंग कराई। पत्नी (मीनाक्षी) की पढ़ाई के लिए 1 लाख 15 हजार का खर्चा उठाया। जरुरत पढ़ने पर बीमा पॉलिसी तुड़वाकर उसे भी मीनाक्षी पर लगाया लेकिन अब जब उसका सिलेक्शन हो गया है तो वो खंडवा जिला चिकित्सालय में चली गई है। साथ में हमारी बेटी को भी ले गई है।

मेरी जिंदगी में कोई और आ गया- मीनाक्षी

पत्नी पर आरोप लगाने वाले जोहन भारिया का ये भी कहना है कि बीते दिनों अपने भाई और एक दूसरे शख्स को लेकर मेरे पास पहुंची और मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि ” उसकी लाइफ में कोई और आ गया है, मैं अब दूसरी पत्नी ढूंढ लूं”। मीनाक्षी ने ये भी कहा कि उसने किसी से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए हैं वो अब वो उसी के साथ रहेगी।

Exit mobile version