News Room Post

Jharkhand Rape: झारखंड में आदिवासी बेटियों की ही रक्षा नहीं कर पा रहे उनकी समाज के सीएम हेमंत सोरेन! लोहारदगा में युवती से गैंगरेप

RAPE

लोहारदगा। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन खुद आदिवासी हैं, लेकिन उनके राज्य में आदिवासी बेटियां और महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला झारखंड के लोहारदगा का है। यहां 24 दिसंबर को एक आदिवासी युवती से आधा दर्जन युवकों ने गैंगरेप किया। अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं। ये वारदात कुडू थाना क्षेत्र की है। 19 साल की युवती ने पुलिस को बताया है कि वो अपने एक रिश्तेदार के साथ शाम करीब 5 बजे खेत के किनारे खड़ी होकर बात कर रही थी। तभी 8-10 लोग पहुंचे। पहले उसके रिश्तेदार से उन्होंने मारपीट की। फिर उसे मौके से भगा दिया।

युवती ने पुलिस को बताया है कि रिश्तेदार से मारपीट और उसे भगा देने के बाद ये लोग उसे खींचकर एक दूसरे खेत में ले गए। जहां आधा दर्जन लोगों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। इसके बाद खेत में ही उसे छोड़कर सारे लोग फरार हो गए। युवती ने गांव पहुंचकर घरवालों को वारदात की जानकारी दी। जिसके बाद थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है। दावा किया जा रहा है कि जल्दी ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

झारखंड में पिछले कुछ महीनों में महिलाओं से रेप और उनकी हत्या की कई घटनाएं हुई हैं। चाईबासा में हवाई पट्टी के पास एक युवती से भी शाम के वक्त गैंगरेप की घटना कुछ दिन पहले हुई थी। इसके अलावा शाहरुख नाम के युवक ने एक युवती को जलाकर मार दिया था। जबकि, एक और आदिवासी युवती को मारकर फांसी पर टांगने के आरोप में दूसरे समुदाय के युवक को आरोपी बनाया गया था। हर घटना के बाद सीएम हेमंत सोरेन और उनकी सरकार के मंत्री दावा करते रहे हैं कि महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं हर हाल में रोकी जाएंगी, लेकिन लोहारदगा की ताजा घटना ने इन दावों की पोल खोलकर रख दी है।

Exit mobile version