News Room Post

Gyanvapi Mosque Case: अब फिर होगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, कल होगी कोर्ट में तारीख को लेकर सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में चर्चागोशियों का बाजार गुलजार है। इस पूरे मसले को लेकर जमकर राजनीतिक हो रही है। बीते दिनों में कोर्ट द्वारा गठित की गई टीम मस्जिद का सर्वे कराने गए थे, लेकिन कथित तौर पर मुस्लिम पक्ष की तरफ से विरोध किया गया है। नतीजा यह हुआ कि टीम को छूछे हाथ ही वापस लौट जाना पड़ा। अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि एक बार फिर मस्जिद का सर्वे किया जाएगा। कल कोर्ट में इस पूरे मसले को लेकर कल यानी की दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। कल सुनवाई संपन्न होने के बाद सर्वे के लिए तारीख तय की जाएगी। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर पांच वादियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

इन सभी याचिकाकर्ताओं का दावा है कि उक्त स्थल पर मंदिर  थी। जिसे लेकर अब सर्वे किए जाने का सिलसिला जारी है, ताकि उक्त स्थल की सच्चाई सबके सामने आ सकें। लेकिन कल यानी की विगत रविवार को इन पांचों में से एक याचिकाकर्ता ने अपने पैसे वापस से लिए हैं। जिसे लेकर हिंदू पक्ष के लोगों ने कहा कि आगामी दिनों में हम इसे लेकर बैठक करेंगे। फिलहाल, कोर्ट में मामला विचाराधीन है। अब ऐसी स्थिति में कोर्ट की तरफ से उक्त मामले में क्या कुछ सुनवाई की जाती है। यह तो फिलहाल सुनवाई संपन्न होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। ध्यान रहे कि बीते दिनों मुस्लिम पक्षों की तरफ से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने पहुंची टीम को वापस भेज दिया गया था। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

उधर, सर्वे की प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। अब इस बीच जैसे ही यह खबर सामने आई है कि कल यानी की मंगलवार को फिर से इस पूरे मसले पर सुनवाई होगी, तो ऐसी स्थिति में यह देखना होगा कि कोर्ट की तरफ से सर्वे के लिए कौन-सी तारीख मुकर्रर की जाती है। अब ऐसे में यह पूरा आगे चलकर यह पूरा माजरा क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version