News Room Post

Dhirendra Shastri: अब नेपाल में रामकथा सुनाएंगे धीरेंद्र शास्त्री, बोले- नेपाल हिन्दू राष्ट्र था और हमेशा रहेगा

dhirendra krishna shastri 1

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) देश के सबसे चर्चित कथावाचक हैं। अपनी कथाओं के अलावा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार मे दिखाए जाने वाले चमत्कारों और बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री ने ज्ञानवापी मुद्दे पर अपनी राय रखी थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है ऐसे में इसे मस्जिद कहना बंद करें वो तो भगवान शिव का मंदिर है। अपने इस बयान को लेकर पहले से ही धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में थे कि अब वो नेपाल जाने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। जी हां, खबर है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री नेपाल जा रहे हैं। नेपाल में वो राम कथा सुनाने जाने वाले हैं। लेकिन जाने से पहले ही नेपाल को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने एक ऐसी बात कह दी है जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गए हैं।

नेपाल को लेकर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि वो 19, 20 और 21 अगस्त को नेपाल दौरे पर रहेंगे। वो यहां रामकथा सुनाएंगे। अपने वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री ये कहते नजर आ रहे हैं कि “करो भव्य दिव्य तैयारी, नेपाल पहले ही हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र ही रहेगा। इसी उद्देश्य की कामना के लिए आ रहे हैं मुगदर धारी”। अब इसी वीडियो को लेकर धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा हो रही है।

इन्होंने दिया है आमंत्रण

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 3 दिनों के लिए नेपाल जा रहे हैं। उन्होंने नेपाल के बड़े व्यवसायी वरुण चौधरी ने वहां आने का आमंत्रण दिया है। अब देखना होगा कि नेपाल जाने से पहले ही चर्चा में बने धीरेंद्र शास्त्री वहां क्या बयान देते हैं।

यहां देखें धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो

Exit mobile version