News Room Post

Maharashtra: अब उद्धव के बेटे आदित्य को सियासत में टक्कर देने उतरा ठाकरे परिवार का ये युवा नेता, जानिए कौन हैं अमित ठाकरे

amit thakrey

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना में मचे दंगल के बीच ठाकरे परिवार के लिए सियासत नई करवट ले रही है। ठाकरे परिवार का एक युवा नेता ये करवट ले रहा है। बात हम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य की नहीं कर रहे। हम उनके चचेरे भाई अमित ठाकरे की बात आज आपको बताने जा रहे हैं। अमित ठाकरे के पिता राज ठाकरे हैं। राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना MNS के चीफ हैं और अमित उसकी छात्र इकाई विद्यार्थी सेना के प्रमुख हैं। हिंदी अखबार ‘जनसत्ता’ के मुताबिक अमित आजकल सियासत में काफी सक्रिय हैं। वो हाल ही में अपनी गतिविधियां तेज कर चुके हैं और फिलहाल एमएनएस के गढ़ सिंधुदुर्ग के इलाके में बैठकें कर रहे हैं।

अब आपको अमित ठाकरे के बारे में बताते हैं। करीब 10 साल पहले वो सियासत में पहली बार दिखे थे। तब बीएमसी चुनावों के लिए रोड शो के दौरान अमित को लोगों ने देखा था। फिर पढ़ाई की वजह से उन्होंने सियासत को किनारे रख दिया। इसके बाद फिर 2014 में वो एमएनएस की विद्यार्थी सेना की एक रैली में दिखे। इसके बाद वो सियासत से फिर लापता हो गए। अब 8 साल बाद अमित ने एक बार फिर राजनीति शुरू की है। अमित का फिर एमएनएस की सियासत में उतरना ऐसे वक्त हो रहा है, जब उनके पिता की बीते दिनों एक सर्जरी हो चुकी है। वहीं, उनके ताऊ उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य शिवसेना की डगमगाती नैया को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

अमित ठाकरे 30 साल के हैं। वो शादीशुदा हैं और एक बेटा भी है। एमएनएस विद्यार्थी सेना के प्रमुख रहे आदित्य शिरोडकर की जगह उन्होंने ली। राज ठाकरे के मित्र राजन शिरोडकर के बेटे आदित्य शिरोडकर हैं। आदित्य ने एमएनएस छोड़कर शिवसेना ज्वॉइन कर ली थी। उद्धव ठाकरे ने 2019 में अपने बेटे को सियासत के मूल रास्ते पर मंत्री बनाकर खड़ा कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने आदित्य को परोक्ष तौर पर अपना उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिया। अब अमित ठाकरे अपने चचेरे भाई आदित्य के मुकाबले मैदान में उतरे हैं। माना जा रहा है कि भविष्य में आदित्य की बड़ी भूमिका को देखते हुए उनके चाचा राज ठाकरे ने अपने बेटे को जंग में लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है।

Exit mobile version