News Room Post

Rishabh Pant Injury Update: अब विदेश में होगा ऋषभ पंत का इलाज? जानिए दुर्घटनाग्रस्त खिलाड़ी की हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली। दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को क्या उपचार के लिए विदेश भेजा जाएगा? उनके मौजूदा हालत के मद्देनजर लगातार इस प्रश्न को बल मिल रहा है। हालांकि, डॉक्टर की मानें तो पंत की हालत अब स्थिर है, लेकिन उनके घुटनों का लिंगामट फट गया है, जिसकी वजह से अभी तक उनकी एमआरआई नहीं की गई। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी को उपचार हेतु विदेश भेजा जा सकता है। उन्हें एयरलिफ्ट किया जा सकता है। वहीं, उत्तराखंड सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि अगर ऐसी स्थिति आती है, तो राज्य सरकार इसके लिए पूरी व्यवस्था करेगी।

आपको बता दें कि 30 दिसंबर को पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर उपचार में होने वाले खर्च को राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने का ऐलान किया था। सीएम ने पंत की मां से भी फोन पर बात कर उन्हें ढाढस बंधाया था। बता दें कि पंत का देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्पोर्टस डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी है। अस्पताल में उनकी मां और बहन मौजूद हैं। गत दिनों खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंत से शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की थी और पंत की मां से भी फोन पर बात की थी।

गौरतलब है कि गत 30 दिसंबर को पंत रूड़की स्थित अपने घर अपनी मां को सरप्राइस देने जा रहे थे, तभी वह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना की वजह को लेकर अभी संशय बरकरार है। किसी का कहना है कि धुंध की वजह से पंत की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई, तो किसी का कहना है कि दुर्घटना का कारण ओवरस्पीडिंग रही, तो वहीं अब बताया जा रहा है कि मार्ग में गड्ढा होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे पंत की गाड़ी में आग लग गई। इस बीच वे कार का शीशा तोड़कर बाहर की ओर कूद पड़े। वहीं, मौके पर मौजूद हरियाणा रोडवेज के चालक, दुग्ध व्यापारी सहित स्थानीय लोगों ने पंत को देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया। उत्तराखंड पुलिस ने पंत की जान बचाने वालों को पुरस्कृत भी किया।

हादसे में पीड़ित किसी भी शख्स के लिए पहला एक घंटा गोल्डन होता है। ऐसी स्थिति में अगर  उसे पहले एक घंटे में अस्पताल में भर्ती करवा दिया जाता है, तो उसे स्वास्थ्य होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ पंत की स्थिति में भी हुआ। दुर्घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने पंत को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उन्हें नया जीवन दान दिया है, जिसकी तारीफ उत्तराखंड सरकार भी कर चुकी है। वहीं, पंत को दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उनके क्रिकेट करियर को झटका लग सकता है। उन्हें आगामी आईपीएल सहित अन्य सीरीज में बाहर होना पड़ सकता है। गत दिनों टेस्ट सीरीज में अपने प्रशंनीय प्रदर्शन पंत ने अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, उन्हें बांग्लादेश सीरीज में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उधर, अब पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस बात को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आगामी सीरीज में बीसीसीआई पंत की जगह किसे मौका देगी।

हालांकि, अभी इस पर संशय के बादल छाए हुए हैं, क्योंकि पंत की जगह किसी भी खिलाड़ी के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है, लेकिन आंतरिक सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई पंत की जगह ईशान किशन को टीम में खेलने का मौका दे सकती है। बहरहाल, इन तमाम परिस्थितियों के बीत पंत के प्रशंसकों को इंतजार रहेगा कि पंत कब तक स्वास्थ्य होकर बल्ला थामते हैं।

Exit mobile version