News Room Post

Nitish Vs Upendra: नीतीश के खिलाफ खुलकर बैटिंग के मूड में उपेंद्र कुशवाहा, अब मीटिंग बुलाकर अपने लिए समर्थन जुटाने की तैयारी

nitish and upendra kushwaha

नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की फाइल फोटो।

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सीधे पंगा लेने वाले जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अब खुलकर बैटिंग के मूड में आ गए हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं की 19 और 20 फरवरी को बैठक बुलाई है। ये बैठक पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में होगी। उपेंद्र कुशवाहा ने इस बारे में जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम जो चिट्ठी जारी की है, उसमें लिखा है कि आरजेडी से नीतीश कुमार की डील ने जेडीयू के कार्यकर्ताओं को झकझोर दिया है। इसी पर चर्चा के लिए उन्होंने सिन्हा लाइब्रेरी में बैठक बुलाई है।

उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी चिट्ठी में आरजेडी से हुई खास डील और जेडीयू के आरजेडी में विलय की चर्चाओं का उल्लेख किया है। उपेंद्र ने लिखा है कि ऐसे हालात में हम सबके सामने राजनीतिक शून्यता की हालत बनती जा रही है। अब जरूरत है कि इन सब मसलों पर हम चर्चा करें। माना जा रहा है कि सिन्हा लाइब्रेरी में मीटिंग बुलाकर उपेंद्र कुशवाहा ये देखना चाहते हैं कि जेडीयू में नीतीश कुमार विरोधी कितने नेता हैं और कौन-कौन उनका साथ देने के लिए तैयार है। इसके बाद ही वो आगे की रणनीति तय करेंगे।

उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच जंग की शुरुआत पिछले साल दिसंबर से तेज हुई है। नीतीश ने कहा था कि उपेंद्र जहां जाना चाहें, चले जाएं। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि बगैर हिस्सा लिए वो कहीं नहीं जाने वाले। शनिवार को खबर आई थी कि अब जेडीयू का आलाकमान उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी से निकालने की तैयारी कर रहा है। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि उन्होंने न कभी जेडीयू के खिलाफ बोला और न नीतीश पर कुछ बोले। उपेंद्र ने ये भी कहा था कि जेडीयू किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है। उसमें काम करने वाले सभी लोगों का योगदान है।

Exit mobile version