News Room Post

BJP-BJD Alliance: ओडिशा में नवीन पटनायक की बीजेडी से गठबंधन नहीं करेगी बीजेपी, सीटों के बंटवारे पर फंसा पेच

भुवनेश्वर। अब तक ये चर्चा थी कि ओडिशा में बीजेपी और नवीन पटनायक की बीजेडी के बीच चुनावी गठबंधन होने जा रहा है, लेकिन बीजेपी के ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इससे इनकार कर दिया है। मनमोहन सामल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेडी से गठबंधन पर कोई बात नहीं हुई और बीजेपी अपने दम पर ही ओडिशा की लोकसभा और विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं। जबकि, विधानसभा में 147 विधायक चुने जाते हैं। ओडिशा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मनमोहन सामल दिल्ली गए थे। उनका कहना है कि गठबंधन पर दिल्ली में कोई चर्चा नहीं हुई। बीजेपी के नेताओं ने चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा की। सामल ने ये दावा भी किया कि ओडिशा की बीजेपी इकाई लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक विधानसभा चुनाव में बीजेडी की तरफ से 112 सीटें मांगी जा रही थीं और बीजेपी को ये मंजूर नहीं है। ओडिशा विधानसभा में बीजेडी के अभी 114 विधायक हैं।

पीएम मोदी और सीएम नवीन पटनायक ने हाल ही में एक-दूसरे की खूब तारीफ की थी।

पहले चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से बीजेडी को 7-8 सीटें दी जाएंगी और ज्यादा सीटों पर कमल के निशान पर उम्मीदवार उतरेंगे। वहीं, इसके बदले बीजेपी की तरफ से विधानसभा चुनाव में बीजेडी को ज्यादा सीटें देने की तैयारी है। हालांकि, अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के ताजा बयान से साफ हो गया है कि दोनों दलों के बीच लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है। बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन की चर्चा ने इसलिए जोर पकड़ा था, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में राज्य के अपने दो दौरों में सीएम नवीन पटनायक को अपना दोस्त बताते हुए तारीफ की थी। वहीं, नवीन पटनायक ने भी देश के विकास में मोदी के कामकाज की खूब सराहना की थी।

Exit mobile version