News Room Post

Naveen Patnaik Praise Pm Modi: पीएम मोदी के पक्ष में खुलकर आए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, बोले- मैं 10 में से 8 नंबर देता हूं

नवीन पटनायक ने कहा कि एक देश-एक चुनाव का हमने हमेशा स्वागत किया है और इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र के साथ बीजेडी की सरकार के संबंध अच्छे हैं। नवीन पटनायक ने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए केंद्र सरकार की भागीदारी जरूरी है।

naveen patnaik and narendra modi

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल यानी बीजेडी के अध्यक्ष और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भले ही केंद्र की मोदी सरकार का हिस्सा न हों, लेकिन 370 हटाने समेत तमाम अहम कानून बनाने में उनकी पार्टी ने संसद में हमेशा साथ दिया। अब नवीन पटनायक ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में रविवार को ओडिशा साहित्य समारोह के दौरान पीएम मोदी की तारीफ की। नवीन पटनायक ने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी काम कर रहे हैं। ओडिशा के सीएम ने कई और मुद्दों पर भी पीएम मोदी की सराहना की।

नवीन पटनायक ने मोदी सरकार को 10 में से 8 की रेटिंग दी और केंद्र सरकार की विदेश नीति की भी जमकर तारीफ की। पटनायक ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार के दौर में भ्रष्टाचार भी कम हुआ है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण कानून बनना एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। नवीन पटनायक ने कहा कि उनके पिता बीजू पटनायक ने स्थानीय निकाय में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटों का आरक्षण किया था। ओडिशा के सीएम ने बताया कि उन्होंने इस आरक्षण को बढ़ाकर 50 फीसदी किया है। बीजेडी अध्यक्ष और सीएम नवीन पटनायक ने एक देश-एक चुनाव का भी समर्थन किया।

नवीन पटनायक ने कहा कि एक देश-एक चुनाव का हमने हमेशा स्वागत किया है और इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र के साथ बीजेडी की सरकार के संबंध अच्छे हैं। नवीन पटनायक ने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए केंद्र सरकार की भागीदारी जरूरी है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने इस मौके पर गंदी राजनीति का विरोध किया। उन्होंने कहा कि राजनीति लोगों की सेवा के लिए महत्वपूर्ण मंच है और इसे गंदा नहीं करना चाहिए। पहली बार ऐसा है, जब नवीन पटनायक ने पीएम नरेंद्र मोदी की ऐसे खुलकर तारीफ की है। इससे पहले पटनायक ने विपक्षी दलों के गठबंधन में भी शामिल किए जाने की कोशिश से पल्ला झाड़ लिया था।

Exit mobile version