News Room Post

Angkita Dutta Case: असम पुलिस को बेंगलुरु के घर में नहीं मिले राहुल के करीबी श्रीनिवास, महिला नेता ने गंभीर आरोपों में दर्ज कराया है केस

नई दिल्ली। असम की सियासत में कांग्रेस से सस्पेंड हो चुकी युवा कांग्रेस प्रमुख महिला इकाई अंकिता दत्ता ने दिसपुर थाने में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास को लेकर जो यौन शोषण और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी। अब उस मामले में असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी.श्रीनिवास को गिरफ्तार करने के लिए असम पुलिस की एक टीम रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंची। लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने के बाद भी उनका आवास खाली नजर आया। वहां कोई मौजूद नहीं था।

जिसके चलते पुलिस को श्रीनिवास के घर के बाहर ही नोटिस को चस्पा करना पड़ा। असम पुलिस के जॉइंट कमिश्नर प्रतीक थुबे ने कहा कि हमने नोटिस में लिखा है कि वो पुलिस की जांच में जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करें। वहीं इस पूरे मामले को लेकर भी सियासत खूब गरमाई हुई है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि,असम पुलिस कानून के अनुसार काम कर रही है। कृपया आरोपी को कानूनी प्रक्रिया में सहायता करने की एडवाइस दें।

इससे पहले,अंकिता की अपने ही पार्टी के अपनी ही पार्टी के श्रीनिवास के खिलाफ शिकायत पर 4-5 सदस्यीय पुलिस टीम 22 अप्रैल को कर्नाटक के लिए रवाना हुई थी। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अंकिता दत्ता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था। बीते दिनों उन्होंने श्रीनिवास पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अंकिता दत्ता ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे। जिसके चलते कोंग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था।

Exit mobile version