News Room Post

Atal Bihari Vajpayi Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत देशभर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार, 16 अगस्त को देशभर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर दिल्ली स्थित उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर बीजेपी नेताओं का तांता लगा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता ‘सदैव अटल’ पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की। अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को दिल्ली में हुआ था। उनका जन्म 1924 में ग्वालियर में हुआ था, और वह भारत के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शुक्रवार को ‘सदैव अटल’ पहुंचकर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा, एनडीए के अन्य नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें याद किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जो वाजपेयी के शिष्यों में से एक माने जाते हैं, ने भी अपने गुरु को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वाजपेयी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ‘सदैव अटल’ पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की गोद ली हुई बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपने पिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके अलावा, जेडीयू नेता संजय झा, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गिरिराज सिंह, और डॉ. जितेंद्र सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर देशभर से अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने वाले नेताओं का तांता लगा रहा, और सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियों को ताजा करते हुए उन्हें नमन किया।

Exit mobile version