News Room Post

आखिर किस बात पर वरुण गांधी की तुलना राहुल गांधी से की जा रही है? पीलीभीत सांसद पर क्यों भड़क गये लोग

पीलीभीत से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी इन दिनों अपनी ही पार्टी से नाराज दिखाई दे रहे हैं। अपनी ही पार्टी पर लगातार वरुण गांधी हमलावर हैं। कभी किसान मुद्दे को लेकर तो कभी युवाओं को लेकर सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

varun gandhi

नई दिल्ली। पीलीभीत से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी इन दिनों अपनी ही पार्टी से नाराज दिखाई दे रहे हैं। अपनी ही पार्टी पर लगातार वरुण गांधी हमलावर हैं। कभी किसान मुद्दे को लेकर तो कभी युवाओं को लेकर सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन गुरुवार को वरुण गांधी पर लोग भड़क गये और उनकी तुलना उन्हीं के चचेरे भाई राहुल गांधी से कर दी।

दरअसल पिछले कई दिनों से वरुण गांधी पार्टी विरोधी के असहज स्थिति में पहुंचाने वाले ट्वीट लगातार कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??

वरुण गांधी के इस ट्वीट को देखकर कई लोग भड़क गये और वरुण गाँधी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइये हम आपको कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दिखाते हैं।

Video: How fast is Omicron spreading and how dangerous is it? II Omicron II

Exit mobile version