News Room Post

डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत, मेलानिया-इवांका भी रहीं साथ

Trump Gaurd Of Honour

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप मंगलवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आधिकारिक स्वागत किया। ट्रंप को इस दौरान गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

 

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सभी मेहमानों से परिचय करवाया। पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बड़े नेता राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहे।

बता दें कि ट्रंप की भारत यात्रा के दूसरे और आखिरी दिन पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच दिल्ली में मुलाकात होगी। उम्मीद की जा रही है इस मुलाकात में डिफेंस डील भी साइन हो सकती है। दरअसल सोमवार को ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में डिफेंस डील का ऐलान किया था। जिसने दोनों देशों में बड़े समझौते की उम्मीद जगा दी है। इसके अलावा भी दोनों देश आज कई मसलों पर चर्चा करेंगे। वहीं, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली में एक स्कूल में बच्चों से मुलाकात करेंगी।

उम्मीद के मुताबिक होने वाली डिफेंस डील में भारत, अमेरिका के 24 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदने पर समझौता कर सकता है, जो कि करीब 3 बिलियन डॉलर का होगा। वहीं इसके अलावा भारत 6 अपाचे हेलिकॉप्टर भी खरीद सकता है। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच ट्रेड, H1B वीज़ा, अफगानिस्तान जैसे मसलों पर चर्चा होगी।

Exit mobile version