News Room Post

CM Yogi: सीएम योगी की दूसरी सरकार का एक साल पूरा, बोले- अब माफिया नहीं, संभावनाओं के लिए पहचाना जाएगा यूपी

नई दिल्ली। योगी सरकार का 2.O का एक साल पूरा हो चुका हैं। इस दौरान यूपी के सीएम योगी ने अपने सरकार की योग्यता गिनवाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने वो कर दिखाया जो अन्य सरकार के नेतृत्व में नहीं हुआ हैं। योगी जी ने आगे देश के पीएम मोदी जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से हम उत्तरप्रदेश को एक सफल राज्य बना पाए। आज उत्तर प्रदेश ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। सीएम ने आगे सभी केंद्रीय मंत्रिमंडल का भी धन्यवाद किया जिनका सहयोग पिछले 6 सालों से हमें मिला। सीएम ने आगे कहा कि मैं डबल इंजन की सरकार का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं। इसके साथ ही सीएम योगी ने इस दौरान विपक्ष पर भी पलटवार किया हैं।

सीएम योगी ने नरेन्द्र मोदी का किया धन्यवाद

सीएम ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश को कहा जाता था कि यहां विकास नहीं हो सकता हैं इसमें हमारी सरकार ने विकास कर दिखाया हैं। पूर्ण बहुमत की सरकार का मतलब क्या होता है ये भाजपा सरकार ने बताया हैं। पिछले 6 सालों में जो कार्य योजना हमने बनाई थी उसे हमने पूरा भी किया हैं। हमारी डबल इंजन की सरकार ने धर्म, जाति, मजहब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे किया हैं। साथ ही हमने दस सेक्टर भी चिन्हित किए हैं और इन सेक्टरों पर हमारी पूरी टीम ने काम किया हैं। हमारी सरकार के 6 सालों के कार्यकाल में 3 साल तो कोरोना में ही चले गए, फिर भी आज इस उत्तरप्रदेश को लेकर लोगों की अब अलग धारणा बनी हैं। पहले इसको लेकर लोग ऐसा नहीं सोचते थे। आज उत्तर प्रदेश केंद्र की 44 योजनाओं मे नंबर एक पर हैं। पहले यूपी में कितने दंगे हुआ करते थे लेकिन अब प्रदेश दंगामुक्त हो चुका हैं। इसके अलावा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बने, साथ ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में पारदर्शिता लाई गई।

डबल इंजन की सरकार ने यूपी को बेहतर बनाया हैं

डबल इंजन की सरकार के प्रयास जनता के सामने हैं, यूपी में एक करोड़ वृद्धावस्था पेंशन 12 हजार रुपये सालाना मिल रहा है। पहले लोगों को बेटी विवाह योग्य होने पर चिंता होती थी, लेकिन आज मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत सवा दो लाख विवाह संपन्न किए गए हैं। महिला सशक्तिकरण स्वावलंबन की ओर प्रदेश आज अग्रसर है, और युवाओं के स्वावलंबन की ओर कार्य हो रहे हैं लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम, भारत सरकार में उत्तरप्रदेश देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में धूम मचा रहा है, विश्वकर्मा श्रम योजना से कारीगरों को सम्मान दिया जा रहा हैं। दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन टैबलेट दिए गए हैं। हर जिले के युवाओं को सरकारी नौकरी में जगह मिल रही हैं। साथ ही कानून व्यवस्था के बारे में राज्य की टीम ने भरपूर काम करके दिखा दिया। पुलिस भर्ती में ना ही परिवारवाद देखा गया न ही जातिवाद..इसके अलावा यूपी में सात पुलिस कमीशनरेट पहली बार बनाई गई। पुलिस कार्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था के कार्य हो रहे हैं। साथ ही योगी सरकार के 6 सालों के कार्यकाल में इन चीजों पर भी दिया गया ध्यान-

योगी सरकार ने गिनाई विकास की उपलब्धियां-

Exit mobile version