newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi: सीएम योगी की दूसरी सरकार का एक साल पूरा, बोले- अब माफिया नहीं, संभावनाओं के लिए पहचाना जाएगा यूपी

CM Yogi: सीएम ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश को कहा जाता था कि यहां विकास नहीं हो सकता हैं इसमें हमारी सरकार ने विकास कर दिखाया हैं। पूर्ण बहुमत की सरकार का मतलब क्या होता है ये भाजपा सरकार ने बताया हैं। पिछले 6 सालों में जो कार्य योजना हमने बनाई थी उसे हमने पूरा भी किया हैं। हमारी डबल इंजन की सरकार ने धर्म, जाति, मजहब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे किया हैं।

नई दिल्ली। योगी सरकार का 2.O का एक साल पूरा हो चुका हैं। इस दौरान यूपी के सीएम योगी ने अपने सरकार की योग्यता गिनवाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने वो कर दिखाया जो अन्य सरकार के नेतृत्व में नहीं हुआ हैं। योगी जी ने आगे देश के पीएम मोदी जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से हम उत्तरप्रदेश को एक सफल राज्य बना पाए। आज उत्तर प्रदेश ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। सीएम ने आगे सभी केंद्रीय मंत्रिमंडल का भी धन्यवाद किया जिनका सहयोग पिछले 6 सालों से हमें मिला। सीएम ने आगे कहा कि मैं डबल इंजन की सरकार का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं। इसके साथ ही सीएम योगी ने इस दौरान विपक्ष पर भी पलटवार किया हैं।

सीएम योगी ने नरेन्द्र मोदी का किया धन्यवाद

सीएम ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश को कहा जाता था कि यहां विकास नहीं हो सकता हैं इसमें हमारी सरकार ने विकास कर दिखाया हैं। पूर्ण बहुमत की सरकार का मतलब क्या होता है ये भाजपा सरकार ने बताया हैं। पिछले 6 सालों में जो कार्य योजना हमने बनाई थी उसे हमने पूरा भी किया हैं। हमारी डबल इंजन की सरकार ने धर्म, जाति, मजहब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे किया हैं। साथ ही हमने दस सेक्टर भी चिन्हित किए हैं और इन सेक्टरों पर हमारी पूरी टीम ने काम किया हैं। हमारी सरकार के 6 सालों के कार्यकाल में 3 साल तो कोरोना में ही चले गए, फिर भी आज इस उत्तरप्रदेश को लेकर लोगों की अब अलग धारणा बनी हैं। पहले इसको लेकर लोग ऐसा नहीं सोचते थे। आज उत्तर प्रदेश केंद्र की 44 योजनाओं मे नंबर एक पर हैं। पहले यूपी में कितने दंगे हुआ करते थे लेकिन अब प्रदेश दंगामुक्त हो चुका हैं। इसके अलावा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बने, साथ ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में पारदर्शिता लाई गई।

yogi

डबल इंजन की सरकार ने यूपी को बेहतर बनाया हैं

डबल इंजन की सरकार के प्रयास जनता के सामने हैं, यूपी में एक करोड़ वृद्धावस्था पेंशन 12 हजार रुपये सालाना मिल रहा है। पहले लोगों को बेटी विवाह योग्य होने पर चिंता होती थी, लेकिन आज मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत सवा दो लाख विवाह संपन्न किए गए हैं। महिला सशक्तिकरण स्वावलंबन की ओर प्रदेश आज अग्रसर है, और युवाओं के स्वावलंबन की ओर कार्य हो रहे हैं लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम, भारत सरकार में उत्तरप्रदेश देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में धूम मचा रहा है, विश्वकर्मा श्रम योजना से कारीगरों को सम्मान दिया जा रहा हैं। दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन टैबलेट दिए गए हैं। हर जिले के युवाओं को सरकारी नौकरी में जगह मिल रही हैं। साथ ही कानून व्यवस्था के बारे में राज्य की टीम ने भरपूर काम करके दिखा दिया। पुलिस भर्ती में ना ही परिवारवाद देखा गया न ही जातिवाद..इसके अलावा यूपी में सात पुलिस कमीशनरेट पहली बार बनाई गई। पुलिस कार्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था के कार्य हो रहे हैं। साथ ही योगी सरकार के 6 सालों के कार्यकाल में इन चीजों पर भी दिया गया ध्यान-

योगी सरकार ने गिनाई विकास की उपलब्धियां-

  • इसके अलावा हर रेंज स्तर पर फॉरेंसिक लैब की स्थापना हो रही है।
  • एसडी आर एफ की स्थापना अन्य राज्यों को भी दैवीय आपदा में लाभ मिल रहा है महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है।
  • पहली बार किसी जनपद के अधिकारी अपना टेन्योर पूरा कर रहे हैं नहीं तो पहले अधिकारी ताश के पत्तों की तरह फेटें जाते थे। केंद्र और राज्य की योजनाओं को पुरी निष्ठा से पहुंचाने का कार्य हो रहा है।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण आज लगभग 12 प्रतिशत का कार्य पूरा हो चुका है, 2025 महा कुम्भ में विश्वास है कि इस मार्ग से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु प्रयागराज में आ सकेंगे।
  • देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश है जहां रैपिड रेल की सेवा शुरु होने जा रहे है।
  • 2017 में सिर्फ दो एयरपोर्ट क्रियाशील थे, आज 9 एयरपोर्ट क्रियाशील है,12 पर कार्य हो रहे है, अगले दो वर्ष में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हमारे पूरे हो चुके होंगे। पिछले 6 सालों में उत्तर प्रदेश ने अपना परसेप्शन बदला है, अब लोगों को उत्तर प्रदेश का नाम सुनकर अच्छा लगता है।
  • 6 साल पहले नौजवानों के पास पहचान का संकट होता था, उत्तर प्रदेश अब तैयार हो चुका है।
  • दूसरे कार्यकाल में हमने कार्यक्रमों की शुरुआत डबल ट्रिपल स्पीड से शुरु किया।
  • हमने 80 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से इसकी शुरुआत की।
  • 25 सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई गई, हमने वनटांगिया कोल मुसहर सहरिया जनजाति को पीएम आवास उपलब्ध करवाए।
  • हमने बजट के आकार को दोगुना किया, प्रति व्यक्ति आय को दोगुनी करने के कार्य हुए।
  • 31 लाख निराश्रित महिलाओं की पेंशन दोगुनी की गई।
  • बेरोजगारी की दर आज 16,17 प्रतिशत से घटकर 3,4 प्रतिशत रह गयी है।
  • हमारी सरकार ने अबतक दो लाख करोड़ से ज्यादा गन्ना मूलय का भुगतान हो चुका है।
  • गेहूं धान खरीद में बिचौलियों की भूमिका खत्म हुआ, भुगतान सीधे DBT के माध्यम से हो रहा है।
  • आज उत्तर प्रदेश इथेनॉल उत्पादन में नंबर एक है।
  • हम वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ चुके हैं, हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज, हर कमिश्नरी स्तर पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है।
  • हमारी सरकार को उच्च शिक्षा क्षेत्र में काम करने का अवसर मिला।
  • आज प्रदेश भर में अनेक विश्वविद्यालयों का निर्माण हो रहा।
  • यूपी आज हर एक सेक्टर में आगे बढ़ने में सफल।
  • देश का सबसे बड़ा रोबोटिक सेंटर यूपी में बन रहा।
  • देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर भी यूपी में ही खुल रहा।
  • उत्तर प्रदेश आज असीम संभावनाओं वाला प्रदेश बन रहा।
  • यह सब संकल्प वाली डबल इंजन की सरकार द्वारा संभव।