News Room Post

Parliament Budget Session: संसद से लेकर ईडी दफ्तर तक विपक्षियों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने विजय चौक पर रोका

PARLIAMENT

नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। विपक्षी दलों ने एकजुट होकर अडाणी मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। विपक्ष लगातार अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग द्वारा लगे आरोपों के लिए जेपीसी गठित करने की मांग कर रहा है। अब विपक्षियों ने संसद से लेकर ईडी दफ्तर तक मार्च शुरू कर दिया है और पुलिस ने मार्च को विजय चौक पर ही रोक लिया है।  विपक्ष लगातार जोरदार हंगामा कर रहा है और पुलिस उन्हें संभालने की कोशिश कर रही हैं। विपक्षियों के हाथ में बैनर है जिस पर लिखा है कि सरकार अडाणी का बचाव करना बंद करे और एलआईसी में पैसा लगाकर जिन लोगों का नुकसान हुआ, उसका जवाब भी सरकार दे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हमें ईडी तक पहुंचने नहीं दे रही है, हमें विजय चौक पर ही रोक दिया गया है और आगे जाने की अनुमति नहीं है। हम सिर्फ अडाणी मामले में ईडी को एक ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अडाणी ग्रुप की वजह से एलआईसी, एसबीआई और बाकी बैंक बर्बाद होने की कगार पर आ गए हैं, लाखों-करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है और उसका जवाब सरकार को देना ही होगा।

 

मार्च में 17-18 राजनीतिक दल शामिल

इस विरोध प्रदर्शन में 17-18 राजनीतिक दल शामिल हैं। मार्च का समर्थन करते हुए शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि ऐसा करने की जरूरत थी क्योंकि बीजेपी जानबूझकर विपक्षियों को तोड़ने के लिए अलग-अलग राज्यों में उन्हें टारगेट कर रही है, जो गलत हैं..सत्ता में बैठे लोग कौन सा दूध के धुले हैं। हम अडाणी का घोटाला सामने लाना चाहते हैं कि कैसे कोई 2.5 साल के अंदर लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकता है।

Exit mobile version