News Room Post

Shahbad Dairy Murder: दिल्ली में हैवानियत का नंगा नाच, युवक ने सरेआम नाबालिग लड़की को चाकुओं से गोदा, भीड़ देखती रही

Shahbad Dairy Murder: जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम साहिल है, मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं। लड़की का नाम साक्षी था, जो कि अपनी दोस्त भावना के साथ एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी भावना के घर के सामने ही वो युवक पहले साक्षी से बात करता है, फिर थोड़ी ही देर में देखते ही देखते वो उसपर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार शुरू कर देता है। वहीं घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तबतक लड़की की मौत हो चुकी थी। लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहबाद डेयरी से एक ऐसी दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसको देखकर, सुनकर, और घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों की लापरवाही पर हर कोई हैरान है। एक गली के भीतर रविवार रात को एक लड़के ने नाबालिग लड़की को चाकू से गोद-गोदकर मौत के घात उतार दिया, जिस वक्त युवक चाकू से लड़की पर वार कर रहा था तभी उस गली से कई लोग गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने इतनी हिम्मत नहीं की कि उस लड़के को रोक सके। किसी ने आगे बढ़कर लड़की को बचाने के लिए एक भी कोशिश नहीं की। उसने पहले चाकुओं से लड़की पर कई बार हमला किया, फिर जब उसका मन नहीं भरा तो उसने लड़की के सर पर पत्थर दे मारा, जब तक लड़की ने दम नहीं तोड़ दिया तबतक लगातार उसको मारता ही रहा।

तकरीबन एक मिनट तक दिल्‍ली की इस गली में हैवानियत का नंगा नाच चलता रहा, भीड़ संवेदनहीनता की सभी हदों को पार कर चुकी थी, कोई आगे नहीं आया, वो लड़की सड़क के एक किनारे पड़ी चीखती रही, वो हैवान हमले करता रहा, CCTV फुटेज में इसके बाद वो लड़का वहां से जाता दिखता है मगर बात यहीं खत्म नहीं होती। कुछ सेकेंड में वह फिर लौटता है, लड़की को एक नजर देखता है। फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाकर पूरे दम से फिर वार करना शुरू करता है। हैरानी इस बात की कि जब यह सिरफिरा बर्बरता दिखा रहा था, कई लोग उधर से गुजरे मगर किसी ने नहीं रोका।

इस पूरे हत्याकांड के बाद दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सुमन नलवा ने कहा, “कल शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में एक हत्या का मामला सामने आया था। एक टीम का गठन किया गया है और जांच चल रही है। आरोपी की पहचान कर ली गई है। हम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे।”

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम साहिल है, मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं। लड़की का नाम साक्षी था, जो कि अपनी दोस्त भावना के साथ एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी भावना के घर के सामने ही वो युवक पहले साक्षी से बात करता है, फिर थोड़ी ही देर में देखते ही देखते वो उसपर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार शुरू कर देता है। वहीं घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तबतक लड़की की मौत हो चुकी थी। लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version