News Room Post

OTT प्लेटफॉर्म के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स, अब किसी भी कंटेंट पर आपत्ति आई तो उसे…

Ravish shankar prasad prakash javdekar

नई दिल्ली। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया और ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म के लिए जरुरी दिशा-निर्देश जारी कर किए। उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सोशल मीडिया कंपनियां भारत में व्पापार करें लेकिन इसके दुरुपयोग को रोकना भी जरूरी है। दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने नए दिशानिर्देशों की घोषणा की। जिसमें उन्होंने फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और नेटफ्लिकस, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।

इस प्रेस कांफेंस में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को व्यापार करने के लिए हमारा स्वागत है,  सरकार आलोचना के लिए तैयार है, लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल ना हो इसका भी ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि, इसके खिलाफ शिकायत के लिए भी फोरम मिलना चाहिए।

बता दें कि सोशल मीडिया के लिए जो गाइडलाइन्स जारी की गई हैं, वो 3 महीने में लागू कर दी जाएंगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़, फेसबुक के यूजर 40 करोड़ से अधिक, ट्विटर पर एक करोड़ से अधिक यूजर हैं। भारत में इनका उपयोग काफी संख्या में लोग करते हैं, लेकिन जो इस बीच जो चिंताएं जाहिर की जाती हैं उनपर भी काम करना जरूरी है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाले जाने वाले कंटेंट को लेकर गाइडलाइन्स बनाने के लिए कहा था। निर्देश के आधार पर भारत सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन्स तैयार की हैं।

वीडियो-

बड़ी बातें-

Exit mobile version