News Room Post

Video: ‘राजस्थान आपके बाप का नहीं है…’ असदुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल

owaisi

नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM)  प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे रहे है। जिसमें वो कह रहे है कि राजस्थान में जब विधानसभा चुनाव होंगे तो मैं पूरी ताकत से लड़ूंगा। आगे वो कहते है कि मुझ पर आरोप लगाने वाले भाड़ में जाए। मेरा काम लड़ना है। जनता पसंद करेगी तो वोट डालेगी नहीं तो नहीं डालेगी। मगर ये क्या कोई सामंतवाद है कि तुम क्यों आए राजस्थान, आपके बाप का राजस्थान नहीं है, मेरा भी है। ओवैसी ने ये बयान रविवार को जयपुर के टॉक जर्नलिज्म कार्यक्रम के दौरान कही।

इसके अलावा ओवैसी ने उनकी पार्टी को बीजेपी की B टीम कहने पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते है कि भाजपा की बी पार्टी हूं। जबकि जहां मेरी पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ा, तो वहां भी भारतीय जनता पार्टी ने कामयाबी हासिल की है। इसमें हमारी क्या भूमिका है। उन्होंने कहा कि, आरोप लगाने वाले लगाते रहे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

यहां देखिए वीडियो-

ओवैसी ने कहा कि अग्निवीर स्कीम के विरोध से लेकर कृषि आंदोलन तक, लोगों का नेताओं पर विश्वास कम होता जा रहा है। इतना ही नहीं ओवैसी ने भारत की तुलना की श्रीलंका से कर डाली। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से श्रीलंका में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास में  घुस गए थे, ठीक वैसे ही भारत में भी लोग एक दिन पीएम के घर में घुस जाएंगे। ओवैसी ने इसके पीछे का भी तर्क दिया। AIMIM प्रमुख  ने कहा कि,  श्रीलंका की ये स्थिति इसलिए हुई क्योंकि वहां की सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई के मसले का कोई समाधान नहीं किया। देश में भी लोग अब सड़क पर उतरकर आक्रोश जता रहे हैं।

Exit mobile version