News Room Post

बार बार ‘तिरंगे’ के साथ रैली निकाल रहे हैं ओवैसी, CAA विरोध की ‘खास’ रणनीति

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। मगर इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने एक नई रणनीति अख्तियार की है। उन्होंने तिरंगे के जरिए विरोध का नया हथियार निकाला है। इसी तर्ज पर हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज तिरंगा रैली निकाली।

इस रैली में लाखों प्रदर्शनकारी जुटे और CAA वNRC का विरोध किया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा रैली मीर आलम ईदगाह से शुरू हुई, जो शास्त्रीपुरम मैदान में एक सार्वजनिक सभा में समाप्त हुई।

असदुद्दीन ओवैसी जानबूझकर तिरंगे की रणनीति इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उनके आयोजन को कोई देशविरोधी ना करार देने पाए और उसे सांप्रदायिक रूप देने का मौका भी ना मिले। इस रैली में सीएए को रद्द किए जाने की मांग के साथ लाखों की संख्या में पुरुष और महिलाएं हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए शामिल हुए हैं। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में नारे भी लगाए।

ईदगाह में शुक्रवार को हुई नमाज के बाद रैली का आयोजन किया गया था। इस मौके पे शहर के विभिन्न इलाकों में राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया। मक्का मस्जिद के इमाम मौलाना रिजवान कुरैशी ने नमाज पढ़ाई।

Exit mobile version