News Room Post

Anurag Kashyap पर अभिनेत्री ने लगाया आरोप तो पंजाब यूथ कांग्रेस ने की इतनी घटिया टिप्पणी कि आप सोच भी नहीं सकते

tweet Payal ghosh And Anurag Kashyap Congress

नई दिल्ली। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शौषण का आरोप लगाते हुए बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि अनुराग कश्यप ने मुझे बुरी तरह फोर्स किया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई है। अभिनेत्री पायल घोष ने अपने ट्वीट में कहा, ‘अनुराग कश्यप ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझे बुरी तर फोर्स किया। पीएम नरेंद्र मोदी जी कृपया कार्रवाई करें और देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे का हैवान देखने दें। मैं जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में हैं, प्लीज मदद कीजिए।’ इस ट्वीट के बाद कई मशहूर हस्तियों ने पायल घोष का समर्थन किया। लेकिन इस बीच पंजाब यूथ कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा ट्वीट किया गया जो बेहद ही आपत्तिजनक है।

इस ट्वीट पर पंजाब यूथ कांग्रेस की तरफ से अभिनेत्री के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पीएम मोदी को टैग करते हुए तंज भरे लहजे में अभिनेत्री को X,Y or Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान देने की बात कही गई। इसके अलावा अर्नब गोस्वाी को लेकर कहा गया है कि उन्हें बॉलीवुड को लेकर बहस का मुद्दा मिल गया है। आने वाले दो महीनों के लिए मसाला-चाय का जुगाड़ भी हो गया है। इस ट्वीट के अंत में अभिनेत्री और पीएम मोदी को लेकर लिखा है कि बहन जी को सुरक्षा की जरूरत है और भैया मोदी उनकी रक्षा करेंगे।

बता दें कि इस ट्वीट पर लोगों ने पंजाब यूथ कांग्रेस की जमकर क्लास लगाई है। लोगों का कहना है कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह के भद्दे ट्वीट कतई सही नहीं ठहराए जा सकते हैं।

एक यूजर ने कांग्रेस की खबर लेते हुए लिखा कि, ‘तुम लोगों को क्या लगता है कि ऐसी बातें करके सत्ता पा लोगे? भारतीय अब इतने मूर्ख नहीं है, उन्हें पता है कि कौन क्या कर रहा है’

देखिए पायल घोष के समर्थन में किस तरह के ट्वीट आए..

Exit mobile version