News Room Post

Pakistan Stunned By India’s Counter Attack : भारत के जवाबी हमले से थर्राया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए

Pakistan Stunned By India's Counter Attack : भारतीय सेना की आधुनिक S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। उधर भारतीय नौसेना ने भी पाकिस्तान को अपनी ताकत दिखाई और आईएनएस विक्रांत ने कराची बंदरगाह को निशाना बनाते हुए वहां काफी क्षति पहुंचाई। भारत की ओर से इस तरह के जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान की हवाइयां उड़ी हुई हैं।

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। इतना ही नहीं भारतीय सेना की आधुनिक S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। उधर भारतीय नौसेना ने भी पाकिस्तान को अपनी ताकत दिखाई और आईएनएस विक्रांत ने कराची बंदरगाह को निशाना बनाते हुए वहां काफी क्षति पहुंचाई। भारत की ओर से इस तरह के जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान की हवाइयां उड़ी हुई हैं। वहीं भारतीय सेना ने ड्रोन अटैक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>OPERATION SINDOOR<br><br>Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… <a href=”https://t.co/WTdg1ahIZp”>pic.twitter.com/WTdg1ahIZp</a></p>&mdash; ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) <a href=”https://twitter.com/adgpi/status/1920667234416177654?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 9, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) भी किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और CFV को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए रात में हमला किया था। इस हमले के जवाब में भारत ने लाहौर, इस्लामाबाद, सियालकोट, कराची, बहावलपुर, पेशावर और पीओके के कोटली को निशाना बनाया।

भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने पाकिस्तान के एक एफ-16 फाइटर जेट को भी ध्वस्त कर दिया। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने पुंछ में सीमा पार से भारी गोलाबारी भी की और सिविलियन को टारगेट करने का प्रयास किया हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले का करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी की वजह से भारत में सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा। भारत के जवाबी हमले के बाद से पाकिस्तान में अफरा तफरी का माहौल है। बीएलए ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सैनिक अपनी कई चौकियों को छोड़कर पीछे हट गए हैं।

Exit mobile version