News Room Post

Drugs Haul: सीमा पार से ड्रग्स भेजने की चाल भी चल रहा पाक, गुजरात में नाव से 280 करोड़ की हेरोइन बरामद

pakistan boat

गांधीनगर। एक तरफ जम्मू-कश्मीर और पंजाब में पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार भेज रहा है। वहीं, समुद्र के रास्ते और अफगानिस्तान के जरिए ड्रग्स भेजने का खेल भी कर रहा है। पिछले दिनों अडाणी के पोर्ट पर हजारों करोड़ की ड्रग्स की खेप बरामद हुई थी। अब गुजरात के पास पाकिस्तान की एक नाव पकड़ी गई है। इस नाव से 280 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई है। इस मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पूरा ऑपरेशन कोस्ट गार्ड ने चलाया। इस दौरान फायरिंग भी करनी पड़ी। ऑपरेशन में गुजरात पुलिस का एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड भी शामिल था।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक कोस्ट गार्ड के गश्ती जहाजों ने भारतीय समुद्री सीमा में पाकिस्तान के नाव ‘अल हज’ को देखा। मछली पकड़ने वाली इस नाव के चालक दल ने कोस्ट गार्ड को देखकर भागने की कोशिश की। उन्होंने तेज रफ्तार से नाव दौड़ा दी। कोस्ट गार्ड ने एक नौका से उसका पीछा किया। पाकिस्तानी नाव के लोग जब नहीं रुके, तो कोस्ट गार्ड ने उनपर फायरिंग भी की। इससे नाव के चालक दल का एक सदस्य घायल हुआ। दो अन्य को भी मामूली चोट आई। कोस्ट गार्ड के जहाज अंकित ने पाकिस्तानी नाव को घेर लिया। जिसके बाद तलाशी में ड्रग्स बरामद हुई।

इस नाव को आज दोपहर 3 बजे के करीब जाखू बंदरगाह पर लाया जाएगा। गुजरात में पहले भी पाकिस्तान के लोग नावों से ड्रग्स लाते रहे हैं। इन सभी को बरामद किया गया है। दिसंबर 2021 में गुजरात में समुद्र तट के पास से 77 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। उस नाव के चालक दल के 6 सदस्य गिरफ्तार किए गए थे।

Exit mobile version