नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख और आतंकी फंडिंग मामले में दोषी ठहराए गए अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में मुशाल हुसैन ने अपने पति को बेकसूर बताते हुए राहुल गांधी से यासीन मलिक का मामला संसद में उठाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से यासीन की रिहाई के लिए भी प्रयास करने का अनुरोध किया, क्योंकि उनका मानना है कि यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने में योगदान दे सकते हैं।
यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर
मलिक की रिहाई करवाने की मांग की है
उनको भरोषा है काँग्रेस यासीन की दोस्त है और मदद करेगी
जहा से उमीद हो दोस्ती हो ,वही पत्र लिखे जाते है pic.twitter.com/pXkoOQcbkI
— Nehra Ji (@nehraji77) November 7, 2024
इस पत्र पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह पत्र उसी को लिखा जाता है, जो किसी के हितैषी हों। नकवी का मानना है कि इस पत्र से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस अलगाववादी नेताओं के समर्थन में रही है। उन्होंने यासीन मलिक की पत्नी के इस कदम को कांग्रेस के सुर में सुर मिलाना बताया और इसे देश के संविधान और सुरक्षा के खिलाफ बताया।
आतंकी फंडिंग मामले में यासीन मलिक पर चार्जशीट दायर
मुशाल हुसैन मलिक ने पत्र में आरोप लगाया है कि यासीन मलिक के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं। साल 2017 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यासीन मलिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ आतंकी फंडिंग मामले में चार्जशीट दायर की थी, जिसमें फांसी की मांग की गई थी। इसके बाद 2022 में अदालत ने मलिक को उम्र कैद की सजा सुनाई। इस मामले को लेकर मुशाल हुसैन का आरोप है कि बीजेपी और एनआईए ने उनके पति को जानबूझकर प्रताड़ित किया है।
भूख हड़ताल पर यासीन मलिक
पत्र में मुशाल हुसैन ने यह भी लिखा है कि यासीन मलिक वर्तमान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने यह हड़ताल 2 नवंबर को शुरू की थी और उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। मुशाल हुसैन ने कहा कि यासीन वह व्यक्ति हैं जिन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़कर अहिंसा की राह अपनाई थी और अब उनकी जिंदगी खतरे में है।
यह देखिए इस्लामी आतंकियों को राहुल गांधी पर कितना भरोसा है कि इस्लामी आतंकियों की मदद सिर्फ राहुल गांधी कर सकते हैं
यासीन मलिक जिसने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर रवि खन्ना सहित 12 वायु सेना के अधिकारियों का कत्ल किया था 30 अन्य नागरिकों का कत्ल किया था
बचपन में अपने साथ… pic.twitter.com/J96yV2QN2D
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) November 7, 2024
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की सलाहकार रह चुकी हैं मुशाल हुसैन
मुशाल हुसैन मलिक, जो मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर सक्रिय रही हैं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की सलाहकार भी रह चुकी हैं। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने यासीन मलिक की रिहाई की मांग की है और उनका मानना है कि उनकी रिहाई के बाद वह शांति की दिशा में काम कर सकते हैं।