News Room Post

Pulwama पर दिए बयान पर खुली पोल तो पलटा पाकिस्तान, फवाद चौधरी ने दिया ये बयान

नई दिल्ली। पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने पाक संसद में कबूल किया कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने कहा था कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की कामयाबी है। फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले का श्रेय इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को दिया। उन्होंने कहा था कि पुलवामा हमला इमरान खान के लिए एक उपलब्धि है। इस बयान को लेकर पाकिस्तान की किरकिरी होने लगी तो अब फवाद चौधरी अपने ही बयान से पलट गए हैं। अब फवाद का कहना है कि, उनके बयान का गलत मतलब निकाल लिया गया है, उनके कहने का मतलब पुलवामा में हुए हमले से नहीं था। पाकिस्तान में केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि उन्होंने पिछले साल 26 फरवरी को भारत की ओर से हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के मजबूत रिस्पांस के संबंध में बात कही थी। जिसे गलत समझ लिया गया।

फवाद चौधरी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि पुलवामा में पिछले साल दो वाक्ये हुए थे। एक 4 फरवरी को और दूसरा 26 फरवरी को हुआ था। मेरे बयान में मैंने जिस घटना का जिक्र किया था, वह 26 फरवरी को लेकर था। जब हिंदुस्तान ने पाकिस्तान की सीमा में घुसने की जुर्रत की थी और उसके बाद उनके देश ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।

फवाद ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में जो हुआ, वह निश्चित तौर पर दहशतगर्दी थी। इस पर हमारे प्राइम मिनिस्टर ने भी बात कर ऑफर दिया था कि आप सबूत दीजिए। हम साथ में पड़ताल करते हैं। लेकिन आपने वह भी नहीं किया। फवाद ने यह भी दावा किया कि वे दहशतगर्दी को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन देश के स्वाभिमान की रक्षा से पीछे भी नहीं रहेंगे।

Exit mobile version