News Room Post

UP Election results: नोएडा सीट पर राजनाथ सिंह के बेटे ने रचा इतिहास, दर्ज की अबतक की सबसे बड़ी विधानसभा जीत

Pankaj Singh and Yogi Adityanath

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव में परिणामी दिन यानी आज लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे हैं। पहला तो यही कि 37 साल बाद यूपी में ऐसा नजारा दिखा है जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज होने जा रही है, दूसरा यह कि यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के वर्तमान डिप्टी सीएम अजित पवार के नाम रहा था।

रिकॉर्ड 1 लाख 79 हजार मतों से की जीत दर्ज

बीजेपी प्रत्याशी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने नोएडा विधानसभा सीट से एकतरफा जीत हासिल की है। उनके जीत के मार्जिन को देखते हुए लगता है कि यहां किसी भी उम्मीदवार ने उन्हें कड़ी टक्कर देना तो दूर उनके वोट के चौथाई हिस्से जितना वोट भी हासिल करने में जूझते नजर आए हैं। पंकज सिंह ने 1 लाख 79 हजार वोटों के रिकॉर्ड मार्जिन से जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह को जहां 70.84 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को महज 16.42 फीसदी और कांग्रेस प्रत्याशी को 4.36 फीसदी और बीएसपी प्रत्याशी को 5.04 फीसदी वोट मिले हैं।

इससे पहले अजित पवार के नाम रहा था यह रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इससे पहले सबसे ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीतने की रिकॉर्ड महाराष्ट्र के मौजूदा डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार के नाम रहा था। अजित पवार ने इससे पहले 1 लाख 65 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज किया था। लेकिन अब पंकज सिंह के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी की अबतक की सबसे बड़ी जीत है। हालांकि पंकज सिंह की जीत की आधिकारिक घोषणा अभी होनी बाकी है।

Exit mobile version