News Room Post

कोरोनावायरस की जिस दवा का दावा पतंजलि ने किया, उसका नाम रखा है ‘कोरोनिल’, पहले चरण का ट्रायल पूरा

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से बचाव को लेकर पतंजलि ने जिस दवा का दावा किया है उसका नाम अब सामने आया है। पतंजलि ने उसका नाम कोरोनिल रखा है। कोरोनिल को लेकर जानकारी सामने आई है कि, इस दवा का पहले चरण का क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो गया है। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोनिल दवा से अभी तक सैकड़ों लोग ठीक हो गए है।

इस दवा को लेकर पतंजलि ने दावा किया है कि, अक्टूबर 2019 से ही कोरोना वायरस के इलाज के लिए रिसर्च शुरू कर दी गई थी और अब पतंजलि ने इसकी दवाई बनाकर तैयार कर दी है। अगर सब कुछ सही गया तो कोरोना महामारी के इलाज में ये कदम दुनियाभर में सबसे कारगर साबित होगा। कोरोना के इलाज में सलाह दी गई है कि मरीजों को ‘कोरोनिल’ के साथ ही श्वासारि वटी भी दें। इसकी एक-एक गोली सुबह शाम देने से फायदा होगा। इसके अलावा स्वामी रामदेव ने एक काढ़े के बारे में बताया, जो कोरोना से इलाज में फायदा देगा।

इससे अलग स्वामी रामदेव ने बताया कि गिलोय, अदरक, कच्ची हल्दी, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, मुलेठी, अश्वगंधा, शतावर, दालचीनी, आंवला, नीम, इन सभी को कूटना है और इस काढ़े को घर में बनाकर पी सकते हैं।

इससे पहले कल पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा था कि कोरोना संकट आने के बाद हमने वैज्ञानिकों की पूरी टीम को इसकी दवा खोजने के काम पर लगाया। पहले हमने वे अवयव तलाशे जिनसे कोरोना का इलाज किया जा सकता है। इसके बाद हमने कई पॉजिटिव मरीजों पर क्लिनिकल केस ​स्टडी की। यहां हमें 100 प्रतिशत सफलता मिली है।

Exit mobile version