नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) जब से नज़रबंदी से रिहाई हुई है, तबसे लेकर वह घाटी में जहर घोलने की कोशिश में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज घाटी में युवाओं के पास नौकरी नहीं है, इसलिए उनके सामने हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। आज आतंकी कैंप में भर्तियां बढ़ने लगी हैं। महबूबा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर की जमीन को बेचना चाहती है, आज बाहर से आकर लोग यहां नौकरी कर रहे हैं लेकिन हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही हैं। बता दें कि महबूबा मुफ्ती इन दिनों जम्मू के दौरे पर हैं, यहां उन्होंने पार्टी नेताओं के अलावा समाज के अन्य तबकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
महबूबा मुफ्ती ने बिहार का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तेजस्वी को बधाई देना चाहूंगी, जिसने इतना छोटा होने के बावजूद सरकार का रोटी, कपड़ा, रोजी, मकान और 370, 35ए, ज़मीन खरीदो बिहार में नहीं चलने दिया। मुफ्ती यही नहीं रूकी उन्होंने कहा कि जैसै अमेरिका में ट्रंप का साथ हुआ वैसा ही केंद्र सरकार के साथ भी होगा।
#WATCH मैं तेजस्वी को बधाई देना चाहूंगी कि इतना छोटा होने के बावजूद, विपक्ष में होने पर उसने नेरेटिव सेट किया रोटी, कपड़ा, रोजी, मकान और इनकी 370, 35ए, ज़मीन खरीदो नहीं चला…आज इनका वक्त है, कल हम सबका वक्त आएगा और वही होगा जो ट्रंप के साथ हुआ है: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, J&K pic.twitter.com/oDOWy2gMIb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2020
भड़काऊ बयान देते हुए राज्य की महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘आज इनका (बीजेपी) वक्त है, कल हमारा आएगा। इनका भी ट्रंप वाला हाल होगा।बॉर्डर्स के रस्ते खुलने चाहिए। जम्मू-कश्मीर दोनों मुल्कों के बीच अमन का पुल बने। हमारा झंडा हमें वापस दो। हम चुनाव इकट्ठे लड़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के टुकड़े कर दिए गए हैं। इन ताकतों को दूर करने के लिए हमने हाथ मिलाया है।’