News Room Post

LOL: हम चैलेंज करते है कि राहुल गांधी का ये वीडियो आप बिना हंसे नहीं देख पाओगे

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर हंसी के पात्र बन जाते है। हाल ही में पंजाब में हुई राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली के दौरान जो ट्रैक्टर इस्तेमाल किया गया उस पर सोफे लगाए जाने की तस्वीरे सामने आने के बाद वह ट्विटर पर ट्रोल हो गए थे। इतना ही नहीं कोरोना काल में भी राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे है। राहुल गांधी ट्विटर के जरिए, तो कभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर वार कर रहे है। लेकिन हर बार की तरह वह पीएम मोदी को घेरने के चक्कर में खुद ही लोगों के निशाने पर आ जाते है।

इस बीच राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनाव का प्रचार करते दिख रहे है। लेकिन चुनाव रैली को संबोधित करते वक्त राहुल गांधी ऐसा कुछ न कुछ कर बैठते है जिसके बाद वह हंसी के पात्र बन जाते है। इस वीडियो में भी राहुल गांधी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। दरअसल राहुल गांधी केरल में एक जनसभा को अंग्रेजी में संबोधित कर रहे थे। उनके भाषण को स्थानीय भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए मंच पर राहुल के बगल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीजे कुरियन मौजूद थे।

राहुल गांधी ने इंग्लिश में कहा कि नरेंद्र मोदी लोगों से यह कहते हैं कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाइए, लेकिन यह बात कुरियन को समझ नहीं आई। यह देख राहुल को भी हंसी आ गई। इतना ही नहीं वह दोबारा कुरियन के पास पहुंचे और उनके करीब जाकर दोबारा लाइनें बताईं। तब जाकर वह राहुल गांधी की बात समझ सके।

इस वाकए के थोड़ी ही देर बाद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने देश की जनता के वोट पाए और वह देश के बजाय अनिल अंबानी के चौकीदार बन गए। राहुल की यह बात भी पीजे कुरियन नहीं समझ पाए। राहुल ने दोबारा पास जाकर अपनी बात फिर से कही। राहुल को लगा कि शायद अब कुरियन समझ सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Exit mobile version