News Room Post

Karnataka Elections: सरकार बनाने के लिए तैयार कर रखा है प्लान ‘B’..कर्नाटक में आखिरी रिजल्ट से पहले BJP के मंत्री का बड़ा दावा

नई दिल्ली। एक तरफ कर्नाटक में है वोल्टेज विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रूझानों में कांग्रेस से पीछे चल रही बीजेपी के नेता ने के बड़ा दावा किया है। आपको बता दें कि बासवराज बोम्मई की सरक़ार में कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक दावा किया है कि अगर बीजेपी विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल नहीं करती है तो उनकी पार्टी ने “प्लान बी” तैयार कर रखा है। आज जैसे ही चुनाव के आखिरी परिणाम सामने आएंगे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जैसी की उम्मीद लगाई जा रही थी। एग्जिट पोल के हिसाब से दोनों ही बड़ी पार्टियों, कांग्रेस बीजेपी के बीच राज्य में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। लस्किन इसके बावजूद भी कांग्रेस आगे चल रही है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिशंकु जनादेश के साथ कड़ी टक्कर की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं, आर अशोक ने कहा कि उनका प्लान बी अलग है। पार्टी जल्दबाजी में नहीं है। वह रिजल्ट देखने के बाद ही कुछ फैसला लेंगे. हालांकि, उन्होंने इस प्लान के बारे में ज्यादा नहीं बताया और कहा कि राजनीति और युद्ध में कोई भी अपनी सभी रणनीतियों को खुले में नहीं बताता है उन्होंने कहा इस बार “ट्रॉफी हमारी है इसको हासिल करने से हमें कोई नहीं रोक सकता है।

गौर करने वाली बात ये है कि मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद संभाल रहे आर अशोक ने कहा कि पार्टी के पास एक प्लान है। उन्होंने मीडिया के सामने बात करते हुए कहा कि हमारे पास एक प्लान है जिसके तहत हम लगातार काम करने में जुटे हुए हैं। हम कर्नाटक में दो बार ऐसा कर चुके हैं इसलिए हमारे लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है। अशोक ने त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जनता दल (सेक्युलर) के किंगमेकर होने की संभावना को लेकर कहा कि करने या न करने का फैसला केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व की तरफ स्पष्ट तौर पर लिया जाएगा। वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आर अशोक चौथी बार बेंगलुरु के पद्मनाभनगर निर्वाचन क्षेत्र से जीत की डिमांड पर अड़े हुए। वह कनकपुरा में राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के विरुद्ध भी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं।

Exit mobile version