News Room Post

PM Modi interacts with Sikh Delegation: सिख प्रतिनिधिमंडल को पीएम मोदी ने किया संबोधित, जानें उनके संबोधन की मुख्य बातें

PM MODI

नई दिल्ली। पीएम मोदी जब कभी-भी किसी मसले पर अपनी राय सार्वजनिक करते हैं, तो लोगों के जेहन में भी उसे जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच जाती है। इसी कड़ी में एक बार फिर से लोगों के जेहन में उस वक्त आतुरता का सैलाब में अपने शबाब पर दिखा था, जब पीएम मोदी अपने आवास पर सिख समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए दिखे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर सिख समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने आवास के संदर्भ में कहा कि यह कोई पीएम मोदी का घट नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता के बाद के युग में उनके योगदान के लिए पूरा देश सिखों का आभारी है। इस दौरान पीएम मोदी ने सिख समुदाय के संदर्भ में कहा कि गुरुद्वारों में जाना, सेवा में समय देना, लंगर पाना, सिख परिवारों के घरों पर रहना, ये मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। यहां प्रधानमंत्री आवास में भी समय-समय पर सिख संतों के चरण पड़ते रहते हैं। उनकी संगत का सौभाग्य मुझे मिलता रहता है। पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि इसी दुनिया में Ecosystems बनकर उभरे हैं। पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि हमारे Unicorns की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत का ये बढ़ता हुआ कद, ये बढ़ती हुई साख, इससे सबसे ज्यादा किसी का सिर ऊंचा होता है तो वो हमारा Diaspora है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुओं का जिक्र कर कहा कि गुरुओं के साहस ने हमें सीख दी है। तो ये था पीएम मोदी का सिख समुदाय के संदर्भ में दिया गया संबोधन। आमतौर पर वे जब कभी-भी किसी मसले पर अपनी राय सार्वजनिक करते हैं, तो लोग उनकी राय को जानना चाहते हैं। खैर, यह तो रहा पीएम मोदी का सिख समुदाय के संदर्भ में सार्वजनिक किया गया है, लेकिन आगे चलकर वे किन मसलों पर अनपी राय सार्वजनिक करते हैं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version