News Room Post

PM Modi: कनाडा में इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने किया कारोबारियों को संबोधित, कहा- भारत एक बाजार के लिहाज से तेजी से बदल रहा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार की शाम कनाडा (Canada) में इन्वेस्ट इंडिया कांफ्रेंस (Invest India Conference) को संबोधित किया।

modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार की शाम कनाडा (Canada) में इन्वेस्ट इंडिया कांफ्रेंस (Invest India Conference) को संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने निवेश के लिए भारत की खूबियों को बताया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत एक बाजार के लिहाज से तेजी से बदल रहा है।

भारत निवेशकों के लिए है अवसरों का देश

पीएम मोदी ने इस अवसर कहा, “आज जो लोग आए हैं उनमें निवेश के लिए निर्णय करने वाले लोग हैं, आप किसी देश में निवेश किस आधार पर ले सकते हैं, देश में बड़ा लोकतंत्र है, स्थिरता है, बाजार है? इन सभी सवालों का जवाब भारत है। यहां सभी के लिए अवसर है, संस्थाओं, कंपनियों के लिए निजी क्षेत्र, सरकारों के लिए यहां आगे बढ़ने का अवसर है।”

 

भारत एक बाजार के लिहाज से तेजी से बदल रहा

अपने कार्यकाल में किए गए सुधारों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमने कई सुधार किए हैं ताकि हमारा अपना मजबूत बाजार विकसित हो सके। प्रमुख सेक्टर के लिए हम स्कीम लेकर आए हैं, जैसे फार्मा, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक्स। आज भारत एक बाजार के लिहाज से तेजी से बदल रहा है। अब भारत कंपनीज एक्ट के तहत कई तरह के डीरेगुलेशन और डी​क्रिमिनलाइजेशन कर रहा है।”

कोरोना महामारी पर बोले पीएम मोदी

कोरोना महामारी पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कोविड के दौर में आप सब लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। मैन्युफैक्चरिंग की समस्या, सप्लाई चेन की समस्या, पीपीई किट की समस्या आदि। लेकिन भारत ने ऐसी समस्याओं का धैर्य के साथ सामना और हम समाधान के देश के रूप में उभरे हैं।”

Exit mobile version