News Room Post

No Confidence Motion: PM मोदी ने फिर की ‘भविष्यवाणी’, कहा- 2028 में जब विपक्ष अविश्वास लाएंगे तब देश..

No Confidence Motion: पीएम मोदी ने कहा, ये देश का विश्वास है। विपक्ष के फितरत में ही अविश्वास भरा पड़ा है। हमने लाल किले से स्वच्छ भारत अभियान का आहवान किया। लेकिन उन्होंने हमेशा अविश्वास जताया है। हमारी सरकार ने मां-बेटी को खुले से शौच मुक्त करने के लिए शौचालय जैसी जरूरत पर जोर दिया। तब इन्होंने कहा लालकिले से ऐसे विषय बोले जाते है।

नई दिल्ली। लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने एक बार फिर से सदन में  भविष्यवाणी कर दी है कि अब विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव कब लाएगा? पीएम मोदी ने कहा, देश को विश्वास है कि 2028 में आप जब अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, तो देश दुनिया के शीर्ष तीन देशों में होगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2018 में लोकसभा में पीएम मोदी ने ऐसी ही भविष्याणी की थी कि विपक्ष 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। जो कि सच साबित हुई। अब उन्होंने विपक्ष के 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लाने की भविष्यवाणी की है।

पीएम मोदी ने कहा, ये देश का विश्वास है। विपक्ष के फितरत में ही अविश्वास भरा पड़ा है। हमने लाल किले से स्वच्छ भारत अभियान का आहवान किया। लेकिन उन्होंने हमेशा अविश्वास जताया है। हमारी सरकार ने मां-बेटी को खुले से शौच मुक्त करने के लिए शौचालय जैसी जरूरत पर जोर दिया। तब इन्होंने कहा लालकिले से ऐसे विषय बोले जाते है। हमने जनधन खाता खोलने की बात कही। योग, आयुर्वेद को बढ़ाने की बात कही। लेकिवन उसका भी मखौल उड़ाया गया।

पीएम मोदी ने कहा, सदन के नेता के नाते मैंने 2018 में उन्हें (विपक्ष को) एक काम दिया था कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं, और उन्होंने मेरी बात मानी। लेकिन मुझे दुख इस बात का है 2018 से 2023 तक पांच साल में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। लेकिन तैयारी बिल्कुल नहीं थी। कोई नवीनता नहीं थी, कोई रचनात्मकता नहीं थी… देश को इन्होंने बहुत निराश किया। मैं आपको 2028 के लिए एक और मौका दूंगा। लेकिन मैं उनसे आग्रह करता हूं कि जब वे 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, तो वे तैयार होकर आएं।

पीएम मोदी ने कहा, एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है। कि एनडीए और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे।

पीएम मोदी ने कहा, ”विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया।”

Exit mobile version