नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन में शिरकत करने जापान के हिरोशिमा पहुंच चुके हैं, जहां वो इस बैठक में शिरकत करेंगे। इस बीच पीएम मोदी की मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी होगी। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। रूस-यूक्रेन युद्ध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, भारत ने अभी तक स्पष्ट रूप किसी भी युद्धग्रस्त देश का समर्थन नहीं किया है। हालांकि, गत दिनों पीएम मोदी ने एक विदेशी दौरे के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि यह युद्ध का समय नहीं है, बल्कि बौद्ध का समय है।
Japan: PM Modi arrives in Hiroshima to attend G7 Summit
Read @ANI Story | https://t.co/zAxoCc6qlp#PMModi #G7HiroshimaSummit #Japan pic.twitter.com/zWWxvrcUub
— ANI Digital (@ani_digital) May 19, 2023
इसके अलावा पीएम मोदी ने जापान दौरे के बीच चीन और पाकिस्तान पर भी बयान दिया। पीएम मोदी ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद और वार्ता पर नहीं हो सकती है।
#WATCH | Japan: People from the Indian diaspora gather outside Sheraton Hotel in Hiroshima to welcome Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/rs12ZRMxkq
— ANI (@ANI) May 19, 2023
ध्यान रहे कि इस तरह के भारत की ओर से पहले भी दिए जा चुके हैं। बीते दिनों शंघाई सहयोग संगठन के बैठक के दौरान भी भारत की ओर से स्पष्ट किया जा चुका था कि आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं हो सकती है। बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन पाकिस्तान की नुमाइंदगी बिलावल भुट्टो ने की थी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Hiroshima, Japan.
He will attend the #G7Summit under the Japanese Presidency at the invitation of Fumio Kishida, Prime Minister of Japan. pic.twitter.com/3DqZgMuRt3
— ANI (@ANI) May 19, 2023
हालांकि, पाकिस्तान में उनके भारत दौरे का विरोध किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी वे भारत आए थे, जिसे पाकिस्तान ने उनके बोल्ड कदम के रूप में पेश करने की कोशिश की थी। ध्यान रहे कि इससे पहले बिलावल ने यूएन में एक सभा को संबोधित करने के क्रम में पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया था जिस पर केंद्रीय विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में जी -7 समिट में शामिल होने के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद सहित रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या कुछ बयान देते हैं।