newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narendra Modi at Hiroshima: जी-7 सम्मलेन में शिरकत करने जापान पहुंचे पीएम मोदी, पाक-चीन को दिया कड़ा संदेश

Narendra Modi at Hiroshima: इसके अलावा पीएम मोदी ने जापान दौरे के बीच चीन और पाकिस्तान पर भी  बयान दिया। पीएम मोदी ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद और वार्ता पर नहीं हो सकती है। ध्यान रहे कि इस तरह के भारत की ओर से पहले भी दिए जा चुके  हैं।

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन में शिरकत करने जापान के हिरोशिमा पहुंच चुके हैं, जहां वो इस बैठक में शिरकत करेंगे। इस बीच पीएम मोदी की मुलाकात  यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी होगी। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। रूस-यूक्रेन युद्ध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, भारत ने अभी तक स्पष्ट रूप किसी भी युद्धग्रस्त देश का समर्थन नहीं किया है। हालांकि, गत दिनों पीएम मोदी  ने एक विदेशी दौरे के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि यह युद्ध का समय नहीं है, बल्कि बौद्ध का समय है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने जापान दौरे के बीच चीन और पाकिस्तान पर भी  बयान दिया। पीएम मोदी ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद और वार्ता पर नहीं हो सकती है।

ध्यान रहे कि इस तरह के भारत की ओर से पहले भी दिए जा चुके  हैं। बीते दिनों शंघाई सहयोग संगठन के बैठक के दौरान भी भारत की ओर से स्पष्ट किया जा चुका था कि आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं हो सकती है। बता दें  कि शंघाई सहयोग संगठन पाकिस्तान की नुमाइंदगी बिलावल भुट्टो ने की थी।

हालांकि, पाकिस्तान में उनके भारत दौरे का विरोध किया गया था,  लेकिन इसके बावजूद भी वे भारत आए थे, जिसे पाकिस्तान ने उनके बोल्ड कदम के रूप में पेश करने की कोशिश की थी। ध्यान रहे कि इससे पहले बिलावल ने यूएन में एक सभा को संबोधित करने के क्रम में पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया था जिस पर  केंद्रीय विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में जी -7 समिट में शामिल होने के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद सहित रूस-यूक्रेन युद्ध  पर क्या कुछ बयान देते हैं।