News Room Post

Viral Video: PM मोदी ने स्टूडेंट से किया सवाल, वंदे भारत में क्या अच्छा लगता है?, छात्रों ने दिया ये जवाब

PM Modi in Bhopal: इस दौरान पीएम मोदी छात्रों से कहते है कि आप सभी का इस पर ध्यान गया है कि ये ट्रेन मेक इन इंडिया है इस बात पर आपको गर्व होता है। जिस पर सभी स्टूडेंट पूरे जोश के साथ हां कहते है। वहीं एक छात्र ने पीएम मोदी को पर्यावरण स्वच्छता पर एक श्लोक सुनाया। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी छात्रों से कहा कि आपने योगा किया। जिस पर स्टूडेंट हां जवाब देते है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार 27 जून को एकदिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश में थे। जहां भोपाल से उन्होंने पहली दफा देश को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वंदे भारत में ट्रेन में सफर भी किया। जहां उनके साथ केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में छात्रों संग वार्ता भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो भी साझा किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, ”कल भोपाल में बिताए वंदे भारत कार्यक्रम के कुछ खास पल।”

3 मिनट 31 सेकंड के इस वायरल वीडियो में पीएम मोदी छात्रों से कई सवाल पूछ रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने छात्रों से वंदे भारत में उनको क्या अच्छा लगता है। जिस पर छात्रों ने अलग-अलग जवाब दिए। कुछ छात्रों ने वंदे भारत की सुविधाओं की तारीफ की। किसी ने ट्रेन का डिजाइन को अच्छा बताया। तो कुछ छात्र ने ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजे की तारीफ की।

इस दौरान पीएम मोदी छात्रों से कहते है कि आप सभी का इस पर ध्यान गया है कि ये ट्रेन मेक इन इंडिया है इस बात पर आपको गर्व होता है। जिस पर सभी स्टूडेंट पूरे जोश के साथ हां कहते है। वहीं एक छात्र ने पीएम मोदी को पर्यावरण स्वच्छता पर एक श्लोक सुनाया। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी छात्रों से कहा कि आपने योगा किया। जिस पर स्टूडेंट हां जवाब देते है। कुछ छात्रों ने अपनी पेटिंग भी पीएम को दिखाई। प्रधाननमंत्री ने छात्रों से प्रश्न किया आप में से रोज मिलेट्स खाने वाले छात्र कौन है। जिस पर अधिकांश छात्रों ने हां में जवाब दिया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से डिटिजल इंडिया को लेकर भी छात्रों से बात की। पीएम मोदी ने सभी से पूछा कि, एक हफ्ते तक जेब में बिना पैसा लिए और यूपीआई से ट्रेवल करना है और कही से भी पेमेंट देना है यूपीआई से देना है क्या ये कर पाएंगे। सभी स्टूडेंट एक स्वर में हां में जवाब देते है। इसके साथ ही पीएम मोदी बोलते है जो डिटिजल पेमेंट एक सप्ताह तक करेगा। वो फिर मुझे चिट्ठी लिखकर बताना।

यहां देखिए वीडियो-

 

Exit mobile version