ईटानगर। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि पहले जब भारत की सीमा पर आधुनिक बुनियादी ढांचा बनाना चाहिए था, उस वक्त कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में जुटी थीं। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत की सीमा पर स्थित गांवों को अव्यवस्थित रखकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही थीं। मोदी ने ये भी कहा कि पूर्वोत्तर के लिए बीजेपी की सरकार ने 5 साल में जो किया है उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते।
#WATCH ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… भाजपा सरकार के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDIA गठबंधन क्या कर रहे हैं यह आपको पता है… अतीत में जब हमारे बॉर्डर पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए था तब कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में व्यस्त थी…… pic.twitter.com/5haeMhyAmU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
मोदी ने अरुणाचल के तवांग और असम के तेजपुर के बीच 13700 फिट ऊंचाई पर बने सेला टनल का उद्घाटन करने के बाद जनसभा में ये भी कहा कि सेला टनल का बन जाना मोदी की गारंटी का उदाहरण है। मोदी ने कहा कि साल 2019 में मैंने सेला टनल का शिलान्यास किया था और आज ये बनकर तैयार है।
#WATCH ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… मोदी की गारंटी तो आप सुन रहे हैं, लेकिन इसका मतलब क्या होता यह आप जब अरुणाचल प्रदेश आएंगे तो आपको साक्षात दिखेगा कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है… 2019 में मैंने सेला टनल के शिलान्यास का कार्य किया था और… pic.twitter.com/nvdUSVv1Ro
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी पिछले काफी अर्से से अपनी गारंटी की बात कहते आ रहे हैं। मोदी लगातार अपनी जनसभाओं और भाषणों में कहते हैं कि मोदी की दी हुई गारंटी ही संबंधित प्रोजेक्ट या जनहितैषी कार्य पूरा होने की गारंटी है। मोदी ने बीते कुछ दिनों में तमाम ऐसे प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया है, जिनका शिलान्यास उन्होंने अपने पहले या दूसरे कार्यकाल में किया था। मोदी लगातार विपक्ष पर हमलावर भी रहे हैं। मोदी ने पहले भी कई बार कहा है कि कांग्रेस और विपक्ष की सरकारों के दौर में परियोजनाओं को लटकाया, अटकाया और भटकाया जाता था। वो कहते हैं कि बीजेपी की सरकार में अटकाने, लटकाने और भटकाने का ये चलन खत्म हो गया है। अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने वाले है। ऐसे में पीएम मोदी लगातार विपक्ष पर हमलावर बने हुए हैं। मोदी ने पहले ही दावा किया है कि इस बार जनता बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें देकर एक बार फिर केंद्र की सत्ता सौंपेगी।