News Room Post

Modi Visit: अपने अमेरिकी दौरे को पीएम मोदी ने इन वजहों से बताया खास, शेयर किया ये Video

PM MODI

नई दिल्ली। अमेरिका का राजकीय दौरा खत्म कर पीएम नरेंद्र मोदी अब मिस्र की 2 दिन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। भारतीय समय के मुताबिक पीएम मोदी सुबह करीब 6.30 बजे अमेरिका से रवाना हुए। मोदी का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू हुआ था। वो उसी दिन दिल्ली से चले थे और देर शाम पहले न्यूयॉर्क पहुंचे थे। मोदी ने अपने अमेरिका दौरे को बहुत फलदायी बताया है। मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के खास पलों का वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि अमेरिका की बहुत खास यात्रा खत्म कर रहा हूं। यहां मैंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से बातचीत कर भारत-अमेरिका की दोस्ती को बल दिया। मोदी ने लिखा कि हम दोनों देश मिलकर काम करेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती एक बेहतर जगह बन सके।

मोदी ने इस दौरे में भारत के लिए अमेरिका से काफी कुछ हासिल किया है। अमेरिका की जीई कंपनी ने भारत में लड़ाकू विमान के इंजन बनाने का फैसला किया है। एचएएल को इसके लिए जीई 80 फीसदी तक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेगी। इससे अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस के बाद ऐसे इंजन बनाने वाला भारत 5वां देश हो जाएगा। इसके अलावा अमेरिका से हथियारबंद एमक्यू9 बी प्रीडेटर ड्रोन खरीदने का भी समझौता भारत ने किया है। इससे चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों को भारतीय सेना कड़ी टक्कर दे सकेगी। अमेरिका से आर्टेमिस अंतरिक्ष सहयोग और 2024 में भारतीय अंतरिक्ष यात्री को स्पेस स्टेशन भेजने का भी समझौता हुआ है।

अमेजन के सीईओ के साथ पीएम नरेंद्र मोदी।

मोदी से मिलने के बाद अमेजन के सीईओ ने एलान किया है कि उनकी कंपनी भारत में और 15 अरब डॉलर का निवेश करेगी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारत में डिजिटलीकरण के लिए 10 अरब डॉलर लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा बोइंग कंपनी 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। वहीं, माइक्रॉन ग्रुप चिप बनाने के लिए 2.2 अरब डॉलर के निवेश की तैयारी कर रहा है।

Exit mobile version